विज्ञापन
This Article is From Feb 06, 2014

1984 दंगे : 'आप' सरकार ने एसआईटी गठित करने की सिफारिश की

1984 दंगे : 'आप' सरकार ने एसआईटी गठित करने की सिफारिश की
अरविंद केजरीवाल की फाइल तस्वीर
नई दिल्ली:

दिल्ली की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार ने गुरुवार को उपराज्यपाल नजीब जंग से 1984 के सिख दंगा मामले पर विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित करने की सिफारिश करने का फैसला किया है।

शिक्षामंत्री मनीष सिसौदिया ने कहा, हमने 1984 के सिख दंगे में हुई हत्याओं की एसआईटी से जांच कराने की सिफारिश उपराज्यपाल से करने का फैसला किया है। यह भारत के इतिहास पर धब्बा है।

एसआईटी यह जांच करेगी कि आखिर इस मामले में छह सौ एफआईआर क्यों दर्ज हुए और क्यों पुलिस ने इससे जुड़े 241 मामलों को बंद कर दिया।

गौरतलब है कि पिछले सप्ताह ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग से मिलकर 84 दंगों की एसआईटी से जांच कराने की मांग की थी।

केजरीवाल ने यह मांग तब की थी, जब राहुल गांधी ने एक अंग्रेजी न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में यह स्वीकार किया था कि सिख दंगों में कुछ कांग्रेसी नेताओं का भी हाथ था। राहुल गांधी के इस बयान के बाद पूरे देश में सिख समुदाय के लोगों ने कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन भी किया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सिख विरोधी दंगे, राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल, दंगों पर एसआईटी, 1984 Riots, Rahul Gandhi, Arvind Kejriwal, SIT On Riots
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com