विज्ञापन
This Article is From Feb 17, 2014

'आप' ने सोनी सोरी को बस्तर से लोकसभा टिकट देने की खबर का खंडन किया

'आप' ने सोनी सोरी को बस्तर से लोकसभा टिकट देने की खबर का खंडन किया
सोनी सोरी की फाइल फोटो
नई दिल्ली:

आम आदमी पार्टी (आप) ने आदिवासी कार्यकर्ता सोनी सोरी को छत्तीसगढ़ के बस्तर से लोकसभा का टिकट दिए जाने की खबर का खंडन किया है।

आप नेता संजय सिंह ने मंगलवार को कहा कि सोनी सोरी के चुनाव लड़ने की बात भूल जाइए, वह तो पार्टी का हिस्सा भी नहीं है।

इससे पहले पार्टी के ही एक अन्य नेता प्रशांत भूषण ने कल कहा था, 'हमने उनसे पूछा कि क्या वह लोकसभा चुनाव लड़ना चाहती हैं और उन्होंने इसके लिए अपनी रजामंदी दिखायी है। उनके खिलाफ लगे सभी आरोप झूठे हैं। वह आदिवासियों के अधिकारों के लिए काम करती हैं और इसीलिए उन्हें निशाना बनाया गया।'

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ सरकार ने उनपर राज्य में नक्सलियों की मदद करने का आरोप लगाया है। हालांकि, इस महीने की शुरुआत में सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें इस संबंध में स्थायी जमानत दे दी थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सोनी सोरी, आदिवासी कार्यकर्ता सोनी सोरी, छत्तीसगढ़, छत्तीसगढ़ का बस्तर जिला, आम आदमी पार्टी, आप, आप नेता प्रशांत भूषण, आप नेता संजय सिंह, Soni Sori, Chattisgarh, AAP, Prashant Bhushan, Sanjay Singh
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com