विज्ञापन
This Article is From Jun 18, 2014

दिल्ली में सरकार बनाने के लिए हमारे विधायकों को लालच दे रही है बीजेपी : 'आप'

'आप' के संयोजक अरविंद केजरीवाल की फाइल तस्वीर

नई दिल्ली:

आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि बीजेपी उसके विधायकों को तोड़कर सरकार बनाने की कोशिश कर रही है। आप पार्टी के विधायक राजेश गर्ग ने दावा किया कि बीजेपी के कुछ नेताओं ने उनसे संपर्क किया और लालच देकर उन्हें तोड़ने की कोशिश की। उन्होंने इस बाबत एक वीडियो रिकॉर्डिंग होने का भी दावा किया है, जिसमें बीजेपी, 'आप' के विधायकों को लुभाने की कोशिश कर रही है।

आप पार्टी के नेता गोपाल राय ने कहा कि अगर दिल्ली में केंद्र सरकार की नाक के नीचे ये होता है तो देश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण होगा। यह राजनीतिक भ्रष्टाचार उन्हें अंत की तरफ ले जाएगा

वहीं बीजेपी का कहना है कि अगर एक चुनी हुई सरकार बनाने के लिए कुछ लोग सामने आते हैं तो पार्टी इन विकल्पों पर विचार कर सकती है। बीजेपी नेता कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि बीजेपी के सबसे बड़ा दल होने के बाद भी आप और कांग्रेस ने मिलकर सरकार बनाई, जो दिल्ली के लोगों के लिए बुरा सपना साबित हुई। आज दिल्ली की समस्याओं से निजात पाने के लिए अगर एक चुनी हुई सरकार बनाने के लिए कुछ लोग सामने आते हैं तो बीजेपी इन विकल्पों पर विचार कर सकती है।

वहीं निर्दलीय विधायक रामवीर शौकीन का कहना है कि अगर बीजेपी सरकार बनाने की पहल करती है तो वह उसका समर्थन करेंगे।

आम आदमी पार्टी के पास 28 विधायक हैं, जबकि बीजेपी-अकाली दल को चुनाव में 32 सीटें मिली थीं, जिनमें से तीन सीटें लोकसभा चुनाव के चलते खाली हो गई हैं। ऐसे में बीजेपी के पास कुल 29 सीटें हैं। सरकार बनाने के लिए कम से कम 34 सीटें चाहिए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आप, आम आदमी पार्टी, दिल्ली में सरकार, आप विधायक, बीजेपी बनाएगी दिल्ली में सरकार, AAP, Governement In Delhi, BJP Governement In Delhi, Arvind Kejriwal