आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि दिल्ली में बीजेपी कार्यालय के लिए महज दो करोड़ रुपये में दस हजार गज जमीन दी गई थी. आम आदमी पार्टी (AAP) ने भाजपा, केंद्र के अधीन DDA और LG पर भाजपा कार्यालय के लिए दिल्ली के सबसे पॉश इलाके दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर ये बेशकीमती जमीन देने का आरोप लगाया है.
AAP प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार के अधीन DDA ने अपनी ही पार्टी बीजेपी को 2 करोड़ में 2 एकड़ से ज्यादा की जमीन भाजपा का कार्यालय बनाने दे दी. जबकि वो जमीन किसी पार्टी कार्यालय के लिए नही थी. यह जमीन बच्चों के स्कूल बनाने के लिए थी. जबकि बीजेपी का एक आलीशान कार्यालय पहले ही बना हुआ है. उस कार्यालय के ठीक सामने LG और DDA ने जमीन का आवंटन किया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं