विज्ञापन
This Article is From Sep 15, 2015

AAP ने सोमनाथ भारती से कहा, पुलिस के सामने 'सरेंडर' करें, जा रहा है गलत संदेश

AAP ने सोमनाथ भारती से कहा, पुलिस के सामने 'सरेंडर' करें, जा रहा है गलत संदेश
सोमनाथ भारती (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) ने मंगलवार को अपने विधायक सोमनाथ भारती से पुलिस के सामने आत्मसमर्पण करने को कहा। उधर, दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री भारती ने हाईकोर्ट में जाकर अपनी पत्नी द्वारा दायर घरेलू हिंसा और हत्या की कोशिश के मामले के संबंध में गिरफ्तारी से संरक्षण का अनुरोध किया।

सूत्रों ने कहा कि पार्टी भारती से नाखुश है क्योंकि उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है। AAP नेता आशुतोष ने कहा, 'हम उनसे संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन संपर्क नहीं हो पा रहा है। हम उन्हें पुलिस के सामने आत्मसमर्पण करने की सलाह देते हैं।'

इस बीच, पार्टी सूत्रों ने कहा कि भारती का 'बातचीत के लिए उपलब्ध नहीं होना' गलत संदेश दे रहा है। क्योंकि पार्टी का रुख है कि दिल्ली पुलिस उसके विधायकों को गिरफ्तार करके उन्हें परेशान कर रही है।

AAP के तीन विधायकों पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र तोमर, मनोज कुमार और सुरेंद्र सिंह को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया। अगर भारती को गिरफ्तार किया जाता है तो वह बीते चार महीने में गिरफ्तार होने वाले AAP के चौथे विधायक होंगे।

मालवीय नगर के विधायक ने मंगलवार को दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। सोमवार को एक स्थानीय अदालत ने उनकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी और उनके खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी किया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आम आदमी पार्टी, सोमनाथ भारती, पुलिस, हाईकोर्ट, घरेलू हिंसा, AAP, Somnath Bharti, Surrender, Delhi Police
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com