विज्ञापन
This Article is From Jul 31, 2016

आप कार्यकर्ता की ख़ुदकुशी के मामले में AAP विधायक शरद चौहान समेत 7 लोग गिरफ्तार

आप कार्यकर्ता की ख़ुदकुशी के मामले में AAP विधायक शरद चौहान समेत 7 लोग गिरफ्तार
AAP एमएलए शरद चौहान (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने आप कार्यकर्ता सोनी की ख़ुदकुशी के मामले में नरेला से आम आदमी पार्टी के विधायक शरद चौहान समेत 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ़्तार लोगों में नरेला थाने का एक एएसआई भी शामिल है. इसके बाद आम आदमी पार्टी के नेता आशुतोष ने पीएम मोदी पर एक बार फिर निशाना साधा.

गिरफ्तार के संदर्भ में पुलिस के मुताबिक, सोनी ने खुदकुशी के पहले अपने बयान में आप के कई नेताओं का नाम लिया था और कहा था कि किस तरह उसका लगातार शोषण हो रहा है. इस मामले की शिकायत महिला ने नरेला थाने में की थी. लेकिन आरोप है कि स्थानीय पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की और बाद में तंग आकर सोनी ने आत्महत्या कर ली.

इस मामले में मुख्य आरोपी रमेश भारद्वाज को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. सोनी के केस में अभी तक कुल 8 गिरफ्तारियां हो चुकी है.

एमएलए शरद की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी ने एक बाद फिर पीएम मोदी पर निशाना साधा. आशुतोष ने कहा- यदि पीएम इतने गुस्से और प्रतिशोध की भावना से काम करेंगे तो क्या देश सुरक्षित महसूस करेगा!

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
जम्‍मू-कश्‍मीर चुनाव : पहले चरण में किस पार्टी के कितने करोड़पति उम्‍मीदवार? जानिए कितनी है औसत संपत्ति
आप कार्यकर्ता की ख़ुदकुशी के मामले में AAP विधायक शरद चौहान समेत 7 लोग गिरफ्तार
कंगना रनौत को 'इमरजेंसी' पर राहत नहीं, 6 सितंबर को फिल्म नहीं होगी रिलीज
Next Article
कंगना रनौत को 'इमरजेंसी' पर राहत नहीं, 6 सितंबर को फिल्म नहीं होगी रिलीज
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com