विज्ञापन
This Article is From Dec 11, 2013

आम आदमी पार्टी पानी के बुलबुले जैसी : मुलायम सिंह यादव

आम आदमी पार्टी पानी के बुलबुले जैसी : मुलायम सिंह यादव
मुलायम सिंह यादव की फाइल तस्वीर
लखनऊ:

दिल्ली विधानसभा चुनाव में धमाकेदार जीत दर्ज करने वाली आम आदमी पार्टी (आप) की जहां कई राजनीतिक दलों के नेता तारीफ कर रहे हैं, वहीं समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने कहा है कि आप पानी के बुलबुले जैसी है, जो जल्द नीचे चली जाएगी।

मुलायम सिंह यादव ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, 'आप' पानी के बुलबुले जैसी है। पानी का बुलबुला पहले ऊपर आता है और जल्द ही नीचे चला जाता है। यही हाल 'आप' का होगा।

मुलायम ने कहा, 'आप' दिल्ली में जरूर जीती है, लेकिन अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी का दिल्ली के बाहर कोई अस्तित्व नहीं है। गौरतलब है कि इससे पहले सपा नेता एवं मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 'आप' की धमाकेदार जीत की तारीफ की थी। तीसरे मोर्चे के बारे में पूछे जाने पर मुलायम ने कहा कि तीसरा मोर्चा चुनाव बाद बनेगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल, मुलायम सिंह यादव, तीसरा मोर्चा, Aam Aadmi Party, Arvind Kejriwal, Mulayam Singh Yadav, Third Front