विज्ञापन
This Article is From Oct 13, 2016

पंजाब : आप ने शुरू किया 'वोट जोड़ो झाड़ू नाल' अभियान

पंजाब : आप ने शुरू किया 'वोट जोड़ो झाड़ू नाल' अभियान
फाइल फोटो
चंडीगढ़: आम आदमी पार्टी (आप) ने पंजाब में मतदाताओं से संपर्क साधने और उन्हें दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार की उपलब्धियां बताने के लिए गुरुवार को सप्ताह भर तक चलने वाले 'वोट जोड़ो झाड़ू नाल' अभियान की शुरुआत की. आप के प्रदेश संयोजक गुरप्रीत सिंह वराइच ने कहा कि आज अभियान की शुरुआत हो गई जो 19 अक्‍टूबर तक चलेगा.

उन्होंने कहा कि इस अभियान के अनुसार आप के सह-प्रभारी और दिल्ली के विधायक जरनैल सिंह मालवा क्षेत्र में, संगरूर से पार्टी सांसद भगवंत मान माझा क्षेत्र में और वह खुद पंजाब के दोआबा क्षेत्र में रैलियां करेंगे.

गुरप्रीत ने कहा, ''तीनों नेता हर दिन दो-दो रैलियां करेंगे.'' उन्होंने कहा कि योजना के अनुसार पार्टी के सभी उम्मीदवार हर दिन पांच गांवों में जाएंगे और घर-घर जाकर संपर्क करने के अभियान में करीब तीन से पांच हजार कार्यकर्ता मतदाताओं से मिलेंगे.

गुरप्रीत ने कहा कि दिल्ली में आप सरकार की उपलब्धियों और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के संदेश से संबंधित वृत्तचित्र दिखाये जाएंगे.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आप, आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल, AAP, Aam Admi Party, Arvind Kejriwal, पंजाब न्‍यूज, Punjab News