नई दिल्ली:
आम आदमी पार्टी (आप) ने प्रतिद्वंद्वियों की मतदाताओं को लुभाने के लिए पैसे एवं शराब बांटने के किसी भी प्रयास पर नजर रखने के लिए 2,000 खुफिया कैमरे लगाए हैं।
आप ने दावा किया कि बादली गांव विधानसभा क्षेत्र में उसे कामयाबी भी मिल गई जहां बीती रात कुछ लोग कथित तौर पर शराब बांटते पकड़े गए।
पार्टी के एक नेता ने कहा, 'हमने 2,000 खुफिया कैमरे खरीदे हैं और इन्हें झुग्यिों में लगाया गया है, ताकि वर्षों से चले आ रहे पैसा और शराब बांटने के चलन को खत्म किया जा सके।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं