विज्ञापन
This Article is From Dec 27, 2019

देश में अब 125 करोड़ लोगों के पास आधार: UIDAI

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने शुक्रवार को कहा कि अब तक 125 करोड़ भारतवासियों को आधार कार्ड जारी किए जा चुके हैं.

देश में अब 125 करोड़ लोगों के पास आधार: UIDAI
प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली:

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने शुक्रवार को कहा कि अब तक 125 करोड़ भारतवासियों को आधार कार्ड जारी किए जा चुके हैं. एक आधिकारिक बयान के अनुसार, 'आधारधारकों की पहचान के लिए प्राथमिक पहचान दस्तावेज के रूप में आधार के तेजी से बढ़ते उपयोग के साथ यह उपलब्धि हासिल की गई है. यह इस तथ्य से साबित होता है कि शुरुआत से लेकर अबतक सत्यापन सेवाओं के लिए 37,000 करोड़ बार आधार का उपयोग किया गया है.'

यूआईडीएआई ने कहा कि आधार परियोजना ने नया मील का पत्थर हासिल किया है. यह 125 करोड़ के आंकड़े को पार कर गया है. बयान के अनुसार, 'इसका मतलब है कि देश के 1.25 अरब भारतीयों के पास 12 अंकों वाली विशिष्ट पहचान संख्या है.' यूआईडीएआई को हर दिन आधार के जरिए सत्यापन हेतु करीब 3 करोड़ अनुरोध मिलते हैं.

बयान में कहा गया है, 'साथ ही लोग आधार को अद्यतन करने को लेकर भी सचेत हैं. यूआईडीएआई ने अबतक 331 करोड़ सफल आधार अद्यतन (बॉयोमेट्रिक और जनसंख्या) किया है.' विज्ञप्ति के अनुसार यूआईडीएआई को आधार को अद्यतन करने को लेकर हर दिन 3-4 लाख अनुरोध मिलते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: