विज्ञापन
This Article is From Sep 11, 2014

जम्मू का एक गांव पूरी तरह हुआ तबाह, करीब 200 लोग लापता

सद्दल गांव में तबाही के बाद बचाव कार्य में लगे सेना के जवान

जम्मू:

जम्मू में पंचेरी इलाके का एक गांव सद्दल बाढ़ और बारिश के दौरान पहाड़ धंसने से पूरी तरह तबाह हो चुका है। इस गांव में करीब 40 घर थे जो बाढ़ में बह गए हैं। वहां हर तरफ तबाही का मंजर है।

पास के गांववालों के मुताबिक पूरा पहाड़ मुश्किल से पांच से दस मिनट के भीतर धंस गया। जिसके बाद आसपास के गांववाले और ज्यादा जमीन खिसकने के डर से इलाके से भाग निकले। हमारे संवाददाता सुधी रंजन सेन और कैमरा पर्सन दर्शन कुमार पहाड़ी रास्तों पर 5 घंटे का सफर पैदल तय कर सद्दल गांव पहुंचे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जम्मू का सद्दल गांव, जम्मू में भूस्खलन, जम्मू में बारिश, Saddal Village In Jammu, Landslide In Jammu, Heavy Rainfall In Jammu
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com