विज्ञापन
This Article is From Apr 16, 2018

अनुशासनहीनता पर एयर इंडिया का वरिष्ठ अधिकारी निलंबित

अधिकारी और यात्री के बीच विवाद के कारण दिल्ली-अमृतसर की एयर इंडिया की यह उड़ान आधा घंटे से अधिक देरी से उड़ान भर पाई थी.

अनुशासनहीनता पर एयर इंडिया का वरिष्ठ अधिकारी निलंबित
एयर इंडिया की फाइल फोटो
नई दिल्ली: एयर इंडिया ने अपने एक अधिकारी को अनुशासनहीनता के मामले में निलंबित कर दिया है. घरेलू उड़ान में सीट को लेकर एक यात्री के साथ अधिकारी के विवाद के बाद यह कदम उठाया गया. अधिकारी और यात्री के बीच विवाद के कारण दिल्ली-अमृतसर की एयर इंडिया की यह उड़ान आधा घंटे से अधिक देरी से उड़ान भर पाई थी. एयर इंडिया ने बयान में कहा कि हाल ही में दिल्ली - अमृतसर की उड़ान के दौरान एक वरिष्ठ अधिकारी की यात्री से व्यावसायिक श्रेणी की सीट को लेकर विवाद हो गया था. विवाद के कारण उड़ान करीब 33 मिनट देरी से रवाना हुई.

यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति कोविंद की बेटी को एयर इंडिया ने इस वजह से ग्राउंड ड्यूटी में लगाया

एयर इंडिया के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक प्रदीप सिंह खरोला ने मामले में सख्त संदेश जारी करते हुए कर्मचारियों से अनुशासन के उच्च मानकों का पालन करने का आग्रह किया है. बयान में कहा कि किसी भी कर्मचारी चाहे वह किसी भी पद पर हो अथवा किसी भी कार्यक्षेत्र में हो अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. (इनपुट भाषा से) 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: