विज्ञापन
This Article is From Mar 27, 2015

कितना भद्दा हो चुका है AAP का झगड़ा, अहम बैठक से एक दिन पहले नए स्टिंग में आया सामने

फाइल फोटो

नई दिल्ली:

आम आदमी पार्टी में जारी घमासान के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की कथित आवाज वाला एक ऑडियो टेप सामने आया है, जिसमें वह प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव को अपशब्द कहते सुने जा रहे हैं।

इस टेप के बारे में दावा किया जा रहा है कि पिछले हफ्ते हुई बातचीत के दौरान गुपचुप तरीके से इसे रिकॉर्ड किया गया था। इसमें वह दिल्ली में पार्टी के 67 विधायकों के साथ मिलकर अपनी नई पार्टी बनाने की धमकी भी दे रहे हैं।

इस टेप में रिकॉर्ड आवाज़ केजरीवाल से खासी मिलती है। इसमें प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव की ओर इशारा करते हुए वह कह रहे हैं कि अगर ये दोनों किसी और पार्टी में होते, तो उन्हें अब तक बाहर निकाल दिया गया होता।

इस ऑडियो टेप में पार्टी के ही एक नेता केजरीवाल से कह रहे हैं कि अगर वह पार्टी के अंदर जारी कलह को सुलझा लेते हैं तो वह मोदी से बड़े नेता बन सकते हैं। इस बातचीत के दौरान केजरीवाल बुरी तरह भड़क जाते हैं और अपनी अलग पार्टी बनाने की बात तक कह डालते हैं।

इस बाबत पार्टी सूत्रों का कहना है कि वे इस टेप की सत्यता पर सवाल नहीं उठाएगी। उन्होंने कहा कि 'गुस्से में, लोग ऐसी बातें बोल जाते हैं।'

इसमें केजरीवाल कहते हैं, 'आप नहीं जानते हैं कि वे (यादव और भूषण) चुनाव के दौरान पार्टी के हितों के खिलाफ काम कर रहे थे।... मैं किसी झगड़े का हिस्सा नहीं हूं। मैं नई पार्टी बनाने के बारे में सोच रहा हूं।... 66 विधायकों के साथ आप छोड़ दूंगा। आप को शुभकामना, आप यादव और भूषण के साथ काम कीजिए।'

वहीं इस टेप के बारे में यादव ने कहा, 'यह मेरे के लिए मुद्दा नहीं है। मुझे कोई शिकायत नहीं है।... वह मेरे छोटे भाई हैं और उन्हें यह सब कहने का पूरा अधिकार है।'

इससे पहले योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण ने शुक्रवार सुबह ही प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अरविंद केजरीवाल और उनके करीबी लोगों पर गंभीर सवाल उठाए थे। उन्होंने भी इस दौरान कहा था कि केजरीवाल दिल्ली में 67 विधायकों के साथ अलग पार्टी बनाकर सरकार चलाने को तैयार थे। (पढ़ें - योगेंद्र और प्रशांत भूषण का टीम केजरीवाल पर प्रहार)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आम आदमी पार्टी, आप, अरविंद केजरीवाल, आप का स्टिंग, योगेंद्र यादव, प्रशांत भूषण, Yogendra Yadav, Prashant Bhushan, Aam Aadmi Party, AAP, Arvind Kejriwal