विज्ञापन
This Article is From Feb 26, 2020

आंध्रप्रदेश के 'दिशा कानून' की तर्ज पर महाराष्ट्र में भी नया कानून बनेगा

महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों को रोकने और अपराधियों को कड़ी सजा देने के लिए लाया जाएगा नया कानून

आंध्रप्रदेश के 'दिशा कानून' की तर्ज पर महाराष्ट्र में भी नया कानून बनेगा
महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख (फाइल फोटो).
मुंबई:

महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने बताया कि वर्तमान बजट सत्र समाप्त होने के पहले ही नया कानून लाया जाएगा. अनिल देशमुख दिशा कानून को समझने के लिए हाल ही के आंध्रप्रदेश गए थे. उनके साथ राज्य के पुलिस महानिदेशक सुबोध जयसवाल भी थे.

अनिल देशमुख ने बताया कि दिशा कानून के तहत आईपीसी की धारा 354, 376 में सुधार किया है. साथ ही सीआरपीसी की भी कुछ धाराओं में सुधार कर महिला के खिलाफ किसी भी अपराध में 7 दिन के अंदर आरोप पत्र दायर किए जानेऔर उसके बाद 14 कार्यदिन में उसका मुकदमा पूरा कर आरोपी को सजा दिए जाने का प्रावधान है.

अनिल देशमुख ने ये भी बताया कि दिशा कानून का अध्ययन कर एक रिपोर्ट बनाने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों की एक टीम बनाई गई है. टीम को 29 फरवरी तक रिपोर्ट देना है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: