पाकिस्तान से आई एक चिट्ठी ने कानपुर के तीन परिवारों के चेहरे पर बिखेरी खुशी

पाकिस्तान से आई एक चिट्ठी ने कानपुर के तीन परिवारों के चेहरे पर बिखेरी खुशी

प्रतीकात्मक फोटो

कानपुर:

पाकिस्तान से आई एक चिट्ठी ने कानपुर के तीन परिवारों के चेहरे पर खुशी ला दी है। ये परिवार पाकिस्तान की जेल में बंद संजय, जयचंद्र और रविशंकर के हैं।

ये तीनों कानपुर के मोहम्मदपुर गांव के रहने वाले हैं और गुजरात में मछली पकड़ने का काम करते थे, लेकिन बीते साल 16 अक्टूबर को इनकी नाव गलती से पाक सीमा में घुस गई जहां पाक सेना ने इन्हें बंधक बना लिया।

16 अक्टूबर के बाद से ही परिवार का तीनों से कोई संपर्क नहीं था। इनके परिवार की ओर से लगातार राज्य और केंद्र सरकार से अपील की जा रही थी, लेकिन इन्हें वापस लाने का कहीं से कोई ठोस आश्वासन नहीं मिला। इस बीच पाकिस्तान की मलीर जेल से इनको एक चिट्ठी मिली है, जिसमें तीनों ने अपने सकुशल होने की जानकारी दी है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इस चिट्ठी के मिलने के बाद से अब परिवार एक नई ताकत के साथ राज्य और केंद्र सरकार से इन्हें छुड़ाने की पैरवी करने की तैयारी में हैं।