
प्रतीकात्मक फोटो.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सीमा शुल्क विभाग को मिली थी गुप्त सूचना
विभाग की एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने प्लेन की तलाशी ली
1.74 किलोग्राम वजन के सोने के 15 बिस्किट मिले
सीमा शुल्क विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सीमा शुल्क विभाग की एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने बुधवार को सुबह अबू धाबी से विमान के आने के बाद तलाशी ली. उन्होंने कहा, ‘‘तलाशी के दौरान सीट के नीचे छिपाकर रखे हुए 1.74 किलोग्राम वजन के सोने के 15 बिस्किट मिले.’’अधिकारी ने बताया कि जब्त सोने की कीमत 47,69,330 रूपये है.
VIDEO : पोर्ट पर 50 किलो सोना बरामद
उन्होंने बताया कि जिस तरह लावारिस हालत में सोने की जब्ती हुई है ऐसे में लगता है कि बिना सीमा शुल्क चुकाए इसकी तस्करी की जाने वाली थी और यह सीमा शुल्क कानून के प्रावधानों का उल्लंघन है. इस मामले में आगे जांच की जा रही है.
(इनपुट भाषा से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं