विज्ञापन
This Article is From Apr 24, 2018

नाबालिग लड़की का जला हुआ शव मिला

दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार दोपहर एक बजे लगी आग में 300 झुग्गियां जलकर खाक हो गईं.

नाबालिग लड़की का जला हुआ शव मिला
प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली: शाहदरा के मानसरोवर पार्क इलाके की झुग्गी बुस्तियों में आज दोपहर में लगी आग के बाद छह वर्ष की एक बच्ची का जला हुआ शव मिला है. दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार दोपहर एक बजे लगी आग में 300 झुग्गियां जलकर खाक हो गईं.


उन्होंने बताया कि दमकल की 15 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया था और आग पर शाम पौने चार बजे काबू पा लिया गया. अधिकारी ने बताया कि आग बुझने के बाद लड़की का शव मिला. उन्होंने बताया कि आग के कारणों को अब भी पता लगाया जाना है. (इनपुट भाषा से) 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com