विज्ञापन
This Article is From Aug 11, 2019

आंध्र प्रदेश: विजयवाड़ा की गौशाला में 98 गायों और बछड़ों की मौत, बड़ी वजह आई सामने

आंध्रप्रदेश में विजयवाड़ा के बाहरी इलाके में स्थित एक गौशाला में कथित खाद्य विषाक्तता की वजह से कम से कम 98 गायों और बछड़ों की मौत हो गयी है.

आंध्र प्रदेश: विजयवाड़ा की गौशाला में 98 गायों और बछड़ों की मौत, बड़ी वजह आई सामने
प्रतीकात्मक फोटो
अमरावती:

आंध्रप्रदेश में विजयवाड़ा के बाहरी इलाके में स्थित एक गौशाला में कथित खाद्य विषाक्तता की वजह से कम से कम 98 गायों और बछड़ों की मौत हो गयी है. पशुपालन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि गायों और बछड़ों की मौत का कारण जानने के लिए उनका पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. बीमार हुयी कुछ अन्य गायों का इलाज किया जा रहा है. कृष्णा के जिलाधिकारी एम इम्तियाज और विजयवाड़ा की उपजिलाधिकारी मिशा सिंह ने कोट्टुरू-ताडेपल्ली गांव स्थित निजी गौशाला का दौरा किया और उसके संचालकों से बातचीत की. 

नोएडा: बारिश के कारण गौशाला की दीवार गिरी, 8 गोवंश की मौत, 2 दर्जन से ज्यादा गायें घायल

यह गौशाला संरक्षण संगठन के तहत चल रही है. जिलाधिकारी ने पाया कि गौशाला में उसकी क्षमता से अधिक गायें हैं. उन्होंने पशुपालन विभाग के अधिकारियों से इस घटना की गंभीरता से विस्तृत जांच कर रिपोर्ट सौंपने को कहा है। संदेह है कि शुक्रवार की आधी रात के बाद गायों को जो चारा दिया गया उसमें कोई रासायनिक पदार्थ था. 

यूपी में गोशालाओं के नाम पर सिर्फ 'हवाबाजी', कहीं दलदल तो कहीं भूख से मर रही हैं गायें, अब तक 36 की मौत

पुलिस भी इस मामले की जांच कर रही है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "हम पोस्टमार्टम के बाद सटीक वजह तय कर पायेंगे। हम विभिन्न पहलुओं से इस मामले की जांच कर रहे हैं." गौशाला में करीब 1400 गायें और बछड़े हैं जिन्हें विभिन्न स्थानों से मुक्त कराकर यहां शरण दिया गया है. 

VIDEO: गौशाला में 36 गायों की मौत पर उठे सवाल

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com