विज्ञापन
This Article is From Jan 09, 2022

वेस्ट यूपी का ये हाईवे यात्रियों के लिए जानलेवा साबित हुआ, तीन साल में 900 की मौत

हापुड़ और मुरादाबाद के बीच 35 किलोमीटर के रास्ते पर 2017 से 2021 के दौरान 272 करोड़ रुपये का रेवेन्यु उत्पन्न (Revenue Generate) हुआ और इसी अवधि में लगभग 900 लोगों की जान चली गई. आधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी सामने आई.

वेस्ट यूपी का ये हाईवे यात्रियों के लिए जानलेवा साबित हुआ, तीन साल में 900 की मौत
 2020-21 में 326 और अप्रैल तथा नवंबर 2021 के बीच 238 लोगों की मौत हुई.
नोएडा:

हापुड़ और मुरादाबाद के बीच 35 किलोमीटर के रास्ते पर 2017 से 2021 के दौरान 272 करोड़ रुपये का रेवेन्यु उत्पन्न (Revenue Generate) हुआ और इसी अवधि में लगभग 900 लोगों की जान चली गई. आधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी सामने आई. बृजघाट टोल प्लाजा के तहत आने वाला सड़क मार्ग, राष्ट्रीय राजमार्ग 24 ( NH24) पर पड़ता है और 58 किलोमीटर से 93 किलोमीटर मील के पत्थरों के बीच का यह रास्ता दिल्ली से उत्तर प्रदेश या उत्तराखंड के नैनीताल जाने वाले लोगों के लिए एक प्रमुख मार्ग है. नोएडा के निवासी सामाजिक कार्यकर्ता अमित गुप्ता की ओर से सूचना के अधिकार के तहत पूछे गए सवाल के जवाब में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने आंकड़े साझा किये.

CBI ने घूस मामले में NHAI बैंगलोर के रीजनल ऑफिसर सहित 5 को अरेस्‍ट किया, कई स्‍थानों पर छापेमारी

प्राधिकरण ने कहा कि इस परियोजना की लागत 195.51 करोड़ रुपये थी और 2017-18 से नवंबर 2021 तक टोल से 272 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ. पीटीआई-भाषा को प्राप्त आरटीआई जवाब में यह भी सामने आया कि बृजघाट टोल प्लाजा पर उपयोगकर्ता शुल्क 27 मई 2041 तक लिया जाना है. बृजघाट प्लाजा क्षेत्र के तहत सड़कों पर हुई मौत पर एनएचएआई ने बताया कि 2018-19 में 136 लोगों की मौत हुई.

....तो नहीं भरना होगा टोल- नाकों पर 10 सेकेंड में सर्विस देने के लिए NHAI की नई गाइडलाइन

इसके अलावा 2019-20 में 184, 2020-21 में 326 और अप्रैल तथा नवंबर 2021 के बीच 238 लोगों की मौत हुई. गुप्ता ने पिछले 10 साल में हुई मौत के आंकड़े मांगे थे लेकिन एनएचएआई ने कहा कि उसके पास वर्ष 2017-18 और उसके पहले के आंकड़े नहीं हैं.

पंजाब में NHAI के ज्‍यादातर टोल प्‍लाजा पर किसानों का धरना जारी, बिना टोल दिए निकल रहे वाहन

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com