विज्ञापन
This Article is From Sep 24, 2016

उज्जैन : ट्रक और पिकअप की टक्कर में 9 लोगों की मौत, 15 घायल

उज्जैन : ट्रक और पिकअप की टक्कर में 9 लोगों की मौत, 15 घायल
  • शनिवार तड़के साढ़े तीन बजे हुआ हादसा, सोयाबीन कटाई के लिए जा रहे थे मजदूर
  • घायलों को उपचार के लिए उज्जैन के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है
  • उज्जैन के पास चंदेसरा गांव के नजदीक हुआ भीषण हादसा
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
उज्जैन: उज्जैन के पास थाना नरवर अंतर्गत देवास रोड पर शनिवार सुबह साढ़े तीन बजे राजस्थान के बांसवाड़ा से देवास की ओर जा रही पिकअप गाड़ी और ट्रक की टक्कर से 9 लोगों की मौत हो गई जबकि 15 से अधिक लोग घायल  हैं.  मरने वाले खेत में मजदूरी के लिए जा रहे थे. घायलों को उपचार के लिए उज्जैन के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

एसडीएम क्षितिज शर्मा ने बताया कि उज्जैन के पास चंदेसरा ग्राम के नजदीक एक भीषण हादसा हो गया जिसमे खेतो में काम करने के लिए जा रहे मजदूर हादसे के शिकार हो गए. इस हादसे में  9 लोगों की मौत हो गई. उज्जैन से 8 किमी दूर देवास रोड पर चदेसरा के पास राजस्थान के बांसवाड़ा से देवास की और जा रही पिकअप गाड़ी में करीब 25 लोग सवार थे. मरने वालों मे 3 बच्चे, 3 महिलाएं और 3 पुरुष शामिल हैं. 

मृतक राजस्थान से मजदूरी के लिए देवास के नोगांव जा रहे थे. घायलों का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है. मृतकों के शव को उज्जैन के जिला चिकित्सालय में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Road Accident, Truck-pick Up Collision In Ujjain, सड़क हादसा, उज्जैन में सड़क हादसा, पिकअप ट्रक, Ujjain Accident, Dewas Road Accident
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com