विज्ञापन
This Article is From Sep 01, 2017

अब बांसवाड़ा के हॉस्पिटल में 51 दिनों में 81 बच्चों की मौत, राजस्थान सरकार करवा रही है जांच

राजस्थान सरकार ने जांच के आदेश दे दिए हैं. हॉस्पिटल के बाल्य चिकित्सा विभाग के मुताबिक, ये मौतें कुपोषण से हुई हैं. 

अब बांसवाड़ा के हॉस्पिटल में 51 दिनों में 81 बच्चों की मौत, राजस्थान सरकार करवा रही है जांच
महात्मा गांधी चिकित्सालय में 51 दिन में 81 बच्चों की मौत..
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
राजस्थान के बांसवाड़ा में महात्मा गांधी चिकित्सालय में बच्चों की मौत
51 दिनों के भीतर 81 नवजात शिशुओं की मौत
राजस्थान सरकार ने जांच के आदेश दिए
नई दिल्ली:

देश में बार बार नवजात शिशुओं की मौतों की खबर आ रही हैं. हैरतअंगेज यह है कि ये मौतें हॉस्पिटल में हो रही हैं. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, राजस्थान के बांसवाड़ा में महात्मा गांधी चिकित्सालय में 51 दिनों के भीतर 81 नवजात शिशुओं की मौत हो चुकी है. राजस्थान सरकार ने जांच के आदेश दे दिए हैं. हॉस्पिटल के बाल्य चिकित्सा विभाग के मुताबिक, ये मौतें कुपोषण से हुई हैं. 
 

पढे़ं : गोरखपुर हादसा : डॉक्टर राजीव मिश्रा और पत्नी को भेजा गया 14 दिन की न्यायिक हिरासत में

पिछले दिनों रायपुर के अंबेडनगर हॉस्पिटल में ऑक्सीजन न मिलने से 3 बच्चों की मौत का सनसनीखेज मामला सामने आया. कहा जा रहा है कि ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी के सो जाने से हादसा हुआ है. ऑक्सीजन सप्लाई के तैनात डॉक्टर पर एफआईआर दर्ज की गई है. मुख्यमंत्री रमन सिंह ने जांच के आदेश दिए हैं. गौरतलब है कि इसी तरह का हादसा गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भी कुछ समय पहले हुआ था जिसमें दर्जनों बच्चों की मौत हो गई थी. हालांकि सरकार ने ऑक्सीजन की कमी से मौत को खारिज कर दिया था. हालांकि योगी सरकार ने ऑक्सीजन की कमी से बच्चों की मौत की खबरों से इनकार कर दिया था. पर यह सवाल जरूर उठता रहा है कि बच्चों की मौत ऑक्सीजन की कमी से नहीं हुई तो फिर किस वजह से हुई.

वीडियो-गोरखपुर हादसा- राहुल गांधी पीड़ितों के परिजनों से मिले


मामले के आरोपी निलंबित प्राचार्य डॉ. राजीव मिश्रा और उनकी पत्नी डॉ. पूर्णिमा को गुरुवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. डॉ. मिश्रा और उनकी पत्नी डॉ. पूर्णिमा शुक्ला (सीनियर होमियोपैथी मेडिकल ऑफिसर) को गुरुवार को कड़ी सुरक्षा में अपर जिला सत्र न्यायाधीश शिवानंद सिंह की अदालत नंबर आठ में पुलिस ने पेश किया.

यहां से पुलिस ने न्यायालय से मांग की कि इस गंभीर मामले में उन्हें काफी तथ्य जुटाने हैं और इसलिए दोनों को पुलिस रिमांड पर भेज दिया जाए, ताकि एफआईआर में उन पर लगाए गए आरोपों की पड़ताल कर जरूरी साक्ष्य जुटाए जा सकें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com