विज्ञापन
This Article is From Feb 15, 2022

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 संक्रमण के 756 नए मामले सामने आए, 5 मरीजों की मौत

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, 24 घंटे में 49,792 कोविड टेस्ट हुए हैं. कोरोना टेस्ट का राजधानी में कुल आंकड़ा 3,57,19,531 तक पहुंच गया है. मंगलवार को 39,724 RTPCR टेस्ट और 10,068 एंटीजन टेस्ट हुए हैं.

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 संक्रमण के 756 नए मामले सामने आए, 5 मरीजों की मौत
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, 24 घंटे में 49,792 कोविड टेस्ट हुए हैं. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

राजधानी दिल्ली में मंगलवार (15 फरवरी) को पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के एक हजार से कम मामले सामने आए हैं. दिल्ली में कोविड-19 के 756 नए मामले सामने आए हैं. जबकि इस दौरान 5 मरीजों की मौत हुई है. कोरोना संक्रमण दर दिल्ली में 1.52 फीसदी हो गई है. राजधानी में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 3337 है. वहीं, दिल्ली में 5 मरीजों की मौत के साथ कुल आंकड़ा 26,081 हो गया है. 

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, होम आइसोलेशन में 2167 मरीज दिल्ली में हैं. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.18 फीसदी हो गई है. रिकवरी दर 98.41 फीसदी रही है. पिछले 24 घंटे में 920 केस के साथ कुल संक्रमितों का आंकड़ा 18,52,662 हो गया है. 24 घंटे में 830 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं और कुल आंकड़ा 18,23,244 तक पहुंच गया है.

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, 24 घंटे में 49,792 कोविड टेस्ट हुए हैं. कोरोना टेस्ट का राजधानी में कुल आंकड़ा 3,57,19,531 तक पहुंच गया है. मंगलवार को 39,724 RTPCR टेस्ट और 10,068 एंटीजन टेस्ट हुए हैं. कंटेनमेंट जोन्स की संख्या 14,686 है. जबकि कोरोना डेथ रेट 1.41 फीसदी रही है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com