विज्ञापन
This Article is From Jul 27, 2017

उत्‍तर प्रदेश में 7,000 डॉक्टरों की वैकेंसी, 'वॉक-इन इंटरव्यू' से होगी भर्ती

विधान परिषद में गुरुवार को प्रश्नों के लिखित जवाब में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने यह जानकारी दी.

उत्‍तर प्रदेश में 7,000 डॉक्टरों की वैकेंसी,  'वॉक-इन इंटरव्यू' से होगी भर्ती
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
लखनऊ: प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में सात हजार से अधिक डॉक्‍टरों की कमी है और सरकार इसे पूरा करने के प्रयास कर रही है. इसी प्रक्रिया में सरकार 'वाक इन इंटरव्यू' के तहत विशेषज्ञ एवं सामान्य डॉक्‍टरों की भर्ती करेंगी और इन्हें अच्छे वेतन का प्रस्ताव देगी. विधान परिषद में गुरुवार को प्रश्नों के लिखित जवाब में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने यह जानकारी दी.

यह भी पढ़ें-...जब महिला डॉक्टर ने चलती कार में अपने बच्चे को दिया जन्म

सदस्य हेम सिंह पुंडीर के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि प्रदेश के सरकारी अस्पतालो में 7,338 डाक्टरों की कमी है. इस कमी को पूरा करने के लिये सरकार ने डॉक्‍टरों की रिटायरमेंट उम्र 60 वर्ष से बढ़ाकर 62 वर्ष कर दी है. इसके अलावा लोक सेवा आयोग के माध्यम से भी डाक्टरों के पदों को भरने की प्रक्रिया चल रही है.

यह भी पढ़ें-महिला के सिर से निकला जिंदा कॉकरोच, डॉक्‍टर भी हैं हैरान

अब सरकार 'वाक इन इंटरव्यूह' के माध्यम से भी डॉक्‍टरों के पद भरने की प्रक्रिया शुरू कर रही है. इसके तहत 500 विशेषज्ञ डॉक्‍टरों के पद तथा 500 सामान्य एमबीबीएस डॉक्‍टरों के पद भरेगी. डॉक्‍टरों को अच्छा वेतनमान दिया जाएगा ताकि जल्द ही सरकारी अस्पतालों को योग्य और बेहतर डाक्टर मिल सकें.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com