विज्ञापन
This Article is From Aug 21, 2016

छत्तीसगढ़ में 7 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, छह वर्षों से जुड़े हुए थे नक्सली संगठन से

छत्तीसगढ़ में 7 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, छह वर्षों से जुड़े हुए थे नक्सली संगठन से
प्रतीकात्मक तस्वीर
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
रायणपुर पुलिस के समक्ष कर दिया आत्मसमर्पण
छह-सात वर्षों से कर रहे थे नक्सली संगठन के लिए कार्य
आत्मसमर्पित नक्सली गोंड के ऊपर एक लाख रुपए का इनाम घोषित है
रायपुर/जगदलपुर: नक्सल रोधी अभियान के बढ़ते दबाव व शासन की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर लगातार नक्सली लीडर, सदस्यों, सहयोगियों के आत्मसमर्पण से प्रेरित होकर रविवार को सात नक्सलियों ने समाज की मुख्यधारा में सम्मिलित होने के लिए नारायणपुर पुलिस के समक्ष एक भरमार बंदूक समेत आत्मसमर्पण कर दिया.

छह-सात वर्षों से कर रहे थे नक्सली संगठन के लिए कार्य
बस्तर आईजी एसआरपी कल्लूरी ने बताया कि नक्सली सदस्य लखमू गावड़े (जनताना सरकार अध्यक्ष), मंगलू गोंड (सीएनम अध्यक्ष), संतोष दुग्गा, (जनताना सरकार सदस्य), राजू राम कावड़े (जनताना सरकार सदस्य), घसिया गोंड (मिलिशिया सदस्य), साधूराम कावड़े (जनताना सरकार सदस्य) एवं पंडरू गोंड (जनताना सीएनएम सदस्य) थाना आमाबेड़ा में पिछले छह-सात वर्षों से नक्सली संगठन के लिए कार्य कर रहे थे.

आत्मसमर्पित नक्सली गोंड के ऊपर एक लाख रुपए का इनाम घोषित है
सभी नक्सली कमांडर मार्ग अवरूद्ध करने, तोड़फोड़, आगजनी, पोस्टर, पांपलेट फेंकने जैसी घटनाओं में शामिल रहे हैं. उन्होंने बताया कि आत्मसमर्पित नक्सली मंगलू गोंड के ऊपर शासन द्वारा एक लाख रुपए का इनाम घोषित है. आत्मसमर्पित नक्सली सदस्यों को शासन की 'पुनर्वास नीति' के तहत पुनर्वास योजना का लाभ दिया जाएगा.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
छत्तीसगढ़, नक्सली, आत्मसमर्पण, Chhattisgarh, Maoists, Surrender