विज्ञापन
This Article is From Jul 10, 2012

कार में अचानक लगी आग से 14 लोगों की मौत

प्रबुद्ध नगर: उत्तर प्रदेश के प्रबुद्धनगर जिले में मंगलवार को एक कार में आग लगने से हुए हादसे में जलकर मरने वालों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है जबिक छह लोगों का गंभीर हालत में इलाज चल रहा है।

घटना जिले के कांधला थाना क्षेत्र की है, जहां आज एलपीजी चालित मारुति वैन में अचानक आग लगने से ये हादसा हुआ।

जिले के पुलिस उपाधीक्षक रफीक अहमद ने बताया, "राहत व बचाव कार्य समाप्त होने के बाद कार के मलबे से 14 शव बरामद किए गए। मृतकों में 6 बच्चे, 5 बच्चियां और तीन महिलाएं शामिल हैं।

अहमद ने कहा कि घायलों को मेरठ और मुजफ्फनगर के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। जहां फिलहाल सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।" उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच में शार्ट शर्किट से आग लगने की बात सामने आ रही है। कार एलपीजी से चालित थी और एलपीजी का रिसाव होने से उसमें आग लगी। आग लगने के बाद चालक सहित छह लोग तो किसी बाहर निकलकर जान बचाने में सफल रहे जबकि बाकी आग में फंस गए।

अहमद ने बताया कि कार सवार गाजियाबाद के लोनी के रहने वाले एक ही परिवार के लोग थे और किसी समारोह में शिरकत करने बागपत जा रहे थे।

उधर स्थानीय लोगों का आरोप है कि दमकल की गाड़ी देर से पहुंचने के कारण इतनी मौतें हुई। अगर दमकल गाड़ियां समय पर पहुंचती तो कई की जान बच सकती थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कार, Car, अचानक लगी आग, Burning Car
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com