
इन ट्रेनी कोबरा कमांडो को गया स्थित यूनिट मुख्यालय जाना था (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मुगलसराय स्टेशन पर यात्रा खत्म कर जवानों ने घर जाने का फैसला किया
उन्होंने अपने दल के कमांडर को जानकारी नहीं दी और चुपचाप चले गए
सीआरपीएफ ने इन जवानों के खिलाफ कोर्ट ऑफ इनक्वारी के आदेश दिए हैं
अधिकारियों ने बताया कि जवानों ने अपने इस फैसले की जानकारी अपने दल के कमांडर को नहीं दी और चुपचाप गायब हो गए. सीआरपीएफ ने इसे 'अनधिकृत अनुपस्थिति' करार देते हुए जवानों के खिलाफ कोर्ट ऑफ इनक्वारी के आदेश दिए हैं.
सीआरपीएफ और कमांडो बटालियन फॉर रेजोयूल्ट एक्शन के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि इन जवानों को गया स्थित 205वें कोबरा यूनिट के मुख्यालय में सोमवार को पहुंचना था. यहां बिहार में नक्सल विरोधी अभियानों के लिए उनकी आगे की नियुक्ति की जानी थी. उन्होंने कहा कि प्रशिक्षु कमाडों के साथ ही यात्रा करने वाले प्रशिक्षकों और हवलदारों ने किसी तरह इनसे संपर्क साधकर इनके बारे में जानकारी हासिल की.
सीआरपीएफ के मुताबिक इन कमांडो को पांच फरवरी को सियालदह एक्सप्रेस ट्रेन से जम्मू से गया जाना था लेकिन खराब मौसम और रोड ब्लॉक की वजह से इन्हें एक फरवरी को ही जम्मू भेज दिया गया और इन्होंने दो फरवरी को ही गया वापस लौटने का फैसला किया. चूंकि वे अपने निश्चित कार्यक्रम से पहले आ गए थे तो इन्होंने बिना किसी इजाजत के खुद ही शनिवार और रविवार को अपने घर जाने का फैसला कर लिया. इन कमांडो ने अनुशासनहीनता दिखाई है और डिपार्टमेंट इस पर फैसला लेगा. डीआईजी स्तर के अधिकारी इस पूरे मामले की जांच कर रहे हैं. इन जवानों को सात फरवरी को डयूटी ज्वाइन करना है और उम्मीद है कि वे कल काम पर लौट आएंगे.
वरिष्ठ अधिकारियों ने पीटीआई को बताया कि जांच के आदेश दे दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि यह निर्धारित करने की जरूरत है कि कैसे इन जवानों ने एक साथ गायब होने का निर्णय किया. सारे जवान बिहार और उत्तर प्रदेश के हैं.
(इनपुट भाषा से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
कोबरा कमांडो, ड्यूटी से गायब कमांडो, मुगलसराय, सीआरपीएफ, CoBRA Commandos, Mughalsarai, CRPF, CoBRA Trainee