विज्ञापन
This Article is From Jul 15, 2013

उत्तराखंड में अब भी 5700 से अधिक लापता : बहुगुणा

उत्तराखंड में अब भी 5700 से अधिक लापता : बहुगुणा
देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने सोमवार को कहा कि राज्य में पिछले महीने भारी वर्षा, भूस्खलन और बाढ़ के कारण अब भी 5,700 से अधिक लोग लापता हैं।

बहुगुणा ने संवाददाताओं से कहा, "बाढ़ के कारण अब भी 5,748 लोग लापता हैं, जिनमें दूसरे राज्यों से आए पर्यटक एवं श्रद्धालु भी शामिल हैं।" उन्होंने कहा, "राज्य मंत्रिमंडल ने उन परिवारों को आर्थिक सहायता देने का निर्णय लिया है, जिनके सदस्य अब भी लापता हैं। सहायता राशि का वितरण मंगलवार से शुरू होगा।"

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार को लापता लोगों की सूची मिली है, जिनमें विभिन्न अन्य राज्यों के लोग भी हैं।

उत्तराखंड सरकार राज्य में आई आपदा में जान गंवाने वालों और लापता होने वालों के परिजनों को डेढ़-डेढ़ लाख रुपये की सहायता देगी। यह राशि केंद्र सरकार द्वारा घोषित साढ़े तीन लाख रुपये की सहायता राशि के अतिरिक्त होगी।

मुख्यमंत्री ने कहा, "लापता लोगों को मृत नहीं घोषित किया जाएगा। उनकी खोज जारी रहेगी।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उत्तराखंड, पुनर्निर्माण प्राधिकरण, Vijay Bahuguna, विजय बहुगुणा, Devastation, Uttarakhand Bans Building Along Rivers