विज्ञापन
This Article is From May 24, 2016

दिल्ली : शब-ए-बारात पर 5,500 से ज्यादा लोगों के काटे गए चालान

दिल्ली : शब-ए-बारात पर 5,500 से ज्यादा लोगों के काटे गए चालान
सांकेतिक तस्वीर
नई दिल्ली: शब-ए-बारात के दौरान तेज गति से वाहन चलाने और स्टंट बाइकिंग सहित कई अपराधों के लिए पुलिस ने 5,500 से अधिक लोगों के चालान काटे और 112 वाहन जब्त कर लिए।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने सोमवार को बताया कि बहादुरशाह जफर मार्ग, आईटीओ जंक्शन, लोधी रोड और कुतब मीनार के पास की सड़कों पर सबसे ज्यादा उल्लंघनों की खबर है। उन्होंने कहा कि 2,412 लोगों का मौके पर ही चालान काट दिया गया, जबकि करीब 3,130 को उनके घरों पर चालान भेजे गए।

अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने तेज गति एवं लापरवाही से वाहन चलाने, शराब पीकर वाहन चलाने, मोटरसाइकिल पर तीन लोगों के सवार होने, बिना हेलमेट के वाहन चलाने, सीट बेल्ट के बिना वाहन चलाने और स्टंट बाइकिंग सहित अन्य के लिए 112 वाहन भी जब्त किए।

रविवार रात दस बजे के बाद से आठ घंटे तक इन उल्लंघनों के लिए कार्रवाई की गई। त्यौहार को देखते हुए रविवार को मध्य एवं दक्षिण दिल्ली में सुरक्षा बढ़ा दी गई थी और विशेष यातायात व्यवस्थाएं की गई थीं।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शब-ए-बारात, स्टंट बाइकिंग, चालान, बहादुरशाह जफर मार्ग, आईटीओ जंक्शन, लोधी रोड, कुतब मीनार, Traffic Violations, Shab-e-Barat, Delhi, Stunt Biking, ITO, Bahadurshah Zafer Marg, Lodhi Road, Qutub Minar
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com