विज्ञापन
This Article is From Sep 04, 2021

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 55 नए मामले सामने आए, चौथे दिन भी कोई मौत नहीं

Delhi Coronavirus Cases : दिल्ली में महामारी की दूसरी लहर अप्रैल-मई में अपने चरम पर थी. अधिकारियों के मुताबिक, दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 35 नए मरीज मिले थे और संक्रमण दर 0.05 फीसदी दर्ज की गई थी.

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 55 नए मामले सामने आए, चौथे दिन भी कोई मौत नहीं
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 55 नए मामले सामने आए हैं. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 से कोई मौत नहीं हुई, जबकि 0.08 प्रतिशत की संक्रमण दर के साथ पिछले 24 घंटे में 55 नए मामले सामने आए हैं. इसी के साथ दिल्ली में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 14,37,929 हो गई है. बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 63 मरीज बीमारी से उबर चुके हैं और अब तक कुल 14,12,493 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. राज्य में कोरोना वायरस के मरीजों के स्वस्थ होने की दर अब 98.23 फीसदी हो गई है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक यह जानकारी मिली है.

दिल्ली : पिछले 24 घंटे में कोरोना के 35 नए मामले, संक्रमण दर 0.05 फीसदी

बुलेटिन में कहा गया है कि कोविड-19 से मरने वालों की कुल संख्या 25,082 है जबकि राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 80 है. कोरोना वायरस की दूसरी लहर की शुरुआत के बाद से यह 23वां मौका है, जब राष्ट्रीय राजधानी में एक दिन में कोविड-19 महामारी से किसी की मौत नहीं हुई है. दिल्ली में महामारी की दूसरी लहर अप्रैल-मई में अपने चरम पर थी. अधिकारियों के मुताबिक, दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 35 नए मरीज मिले थे और संक्रमण दर 0.05 फीसदी दर्ज की गई थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com