![मुंबई : जहरीली शराब के मामले में 8 पुलिस वाले निलंबित, मृतकों की संख्या लगातार बढ़ रही है मुंबई : जहरीली शराब के मामले में 8 पुलिस वाले निलंबित, मृतकों की संख्या लगातार बढ़ रही है](https://i.ndtvimg.com/i/2015-06/mumbai-liquor-650_650x488_51434739405.jpg?downsize=773:435)
मुंबई:
मालवणी जहरीली शराब कांड में पुलिस पर गाज़ गिरनी शुरू हो गई हैं। मालवणी पुलिस स्टेशन के थाना इंचार्ज प्रकाश पाटिल सहित 8 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। सवाल है क्या आबकारी विभाग की जिम्मेदारी भी तय की जायेगी?
शराब पीकर मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। खबर लिखे जाने तक मृतकों की संख्या बढ़कर 53 हो चुकी थी। जबकि 21 को अब भी इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। मामले की जांच कर रही क्राइम ब्रांच ने अभी तक 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनके नाम राजू लंगड़ा उर्फ़ राजू हनुमंता, डोनाल्ड रॉबर्ट पटेल, गोपाल हारटे, फ्रांसिस डिमेलो और सलीम मेहबूब शेख हैं। इन पर मालवणी के लक्ष्मी नगर इलाके में जहरीली शराब बेचने का आरोप है।
इलाके के लोगों का कहना है कि पुलिस जो फुर्ती अब दिखा रही है अगर पहले दिखाई होती तो शायद आज ये दिन नहीं देखने पड़ते। लोगों का आरोप है कि इस इलाके में अवैध भट्ठी की शराब कोल्ड्रिंक की तरह पान की दुकान और चाइनीज ठेलों पर मिलती है। शिकायत करने के बावजूद पुलिस वाले कोई कार्रवाई नहीं कर रहे थे क्योंकि उन्हें हफ्ता मिलता था।
जहरीली शराब पीकर इतनी बड़ी संख्या में मरने का ये दूसरा बड़ा मामला है। इसके पहले साल 2004 में विक्रोली में जहरीली शराब से 87 लोगों की मौत हुई थी।
शराब पीकर मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। खबर लिखे जाने तक मृतकों की संख्या बढ़कर 53 हो चुकी थी। जबकि 21 को अब भी इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। मामले की जांच कर रही क्राइम ब्रांच ने अभी तक 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनके नाम राजू लंगड़ा उर्फ़ राजू हनुमंता, डोनाल्ड रॉबर्ट पटेल, गोपाल हारटे, फ्रांसिस डिमेलो और सलीम मेहबूब शेख हैं। इन पर मालवणी के लक्ष्मी नगर इलाके में जहरीली शराब बेचने का आरोप है।
इलाके के लोगों का कहना है कि पुलिस जो फुर्ती अब दिखा रही है अगर पहले दिखाई होती तो शायद आज ये दिन नहीं देखने पड़ते। लोगों का आरोप है कि इस इलाके में अवैध भट्ठी की शराब कोल्ड्रिंक की तरह पान की दुकान और चाइनीज ठेलों पर मिलती है। शिकायत करने के बावजूद पुलिस वाले कोई कार्रवाई नहीं कर रहे थे क्योंकि उन्हें हफ्ता मिलता था।
जहरीली शराब पीकर इतनी बड़ी संख्या में मरने का ये दूसरा बड़ा मामला है। इसके पहले साल 2004 में विक्रोली में जहरीली शराब से 87 लोगों की मौत हुई थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
जहरीली शराब, मुंबई पुलिस, पुलिसवाले निलंबित, आबकारी विभाग, Spurious Liquor, Mumbai Police, 8 Police Personnel Suspended