
प्रतीकात्मक फोटो
कोलकाता:
पश्चिम बंगाल के पांच मछुआरों के शव रविवार को समुद्र से बाहर निकाले गए. मछुआरों की नौका बांग्लादेशी जल क्षेत्र में बहकर चली गई थी और डूब गई थी. तटरक्षक के जवान नौ अगस्त से ही खोजी और बचाव अभियान चला रहे हैं. जब बंगाल की खाड़ी में तूफान और खराब मौसम के कारण 20 से अधिक मछली पकड़ने की नौकाएं और लगभग 300 मछुआरे लापता हो गए थे.
खोज और बचाव अभियान जारी है
तटरक्षक के एक प्रवक्ता ने कहा, 'मछली पकड़ने की नौका 'महागौरी', अंतर्राष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा (आईएमबीएल) के पार जाकर डूब गई.' अधिकारी ने कहा, 'खोज और बचाव अभियान जारी है. इसमें बांग्लादेश तटरक्षक भी शामिल हैं. अबतक 254 मछुआरों और 22 मछली पकड़ने की नौकाओं में से 20 को बाहर निकाल लिया गया है.'
बांग्लादेश तटरक्षक के दो जहाज कर रहे हैं मदद
भारतीय तटरक्षक के जहाजों और डोर्नियर विमानों को खोजी अभियान में बांग्लादेश तटरक्षक के दो जहाज (बीएनएस आमीन और बीएनएस सांगु) मदद कर रहे हैं. मृत मछुआरे दक्षिण 24 परगना जिले के काकद्वीप के रहने वाले थे.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
खोज और बचाव अभियान जारी है
तटरक्षक के एक प्रवक्ता ने कहा, 'मछली पकड़ने की नौका 'महागौरी', अंतर्राष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा (आईएमबीएल) के पार जाकर डूब गई.' अधिकारी ने कहा, 'खोज और बचाव अभियान जारी है. इसमें बांग्लादेश तटरक्षक भी शामिल हैं. अबतक 254 मछुआरों और 22 मछली पकड़ने की नौकाओं में से 20 को बाहर निकाल लिया गया है.'
बांग्लादेश तटरक्षक के दो जहाज कर रहे हैं मदद
भारतीय तटरक्षक के जहाजों और डोर्नियर विमानों को खोजी अभियान में बांग्लादेश तटरक्षक के दो जहाज (बीएनएस आमीन और बीएनएस सांगु) मदद कर रहे हैं. मृत मछुआरे दक्षिण 24 परगना जिले के काकद्वीप के रहने वाले थे.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं