विज्ञापन
This Article is From Sep 17, 2016

मिजोरम में भूस्खलन के कारण पांच लोगों की मौत

मिजोरम में भूस्खलन के कारण पांच लोगों की मौत
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
एजल: मिजोरम के एजल जिले में भारी बारिश के बाद एक गांव में भूस्खलन होने से दो परिवारों के पांच लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में एक बच्ची भी शामिल है.

पुलिस ने बताया कि शुक्रवार देर रात भारी बारिश के कारण भूस्खलन हुआ जिसकी चपेट में तीन घर आ गए. इस वजह से एक व्यक्ति और उसकी पत्नी के साथ ही चार साल की एक बच्ची की मौत हो गयी. उनके 11 साल के लड़के को मामूली चोटें आयी हैं. बच्ची और उसकी मां के शव बरामद कर लिए गए हैं जबकि व्यक्ति का शव वहां से दो किलोमीटर दूर मिला.

भूस्खलन के कारण एक महिला और उनके 25 साल के पुत्र की भी मौत हो गयी. भूस्खलन के कारण प्रभावित तीसरा घर खाली था. मिजोरम में कई अन्य स्थानों से भी भूस्खलन की खबरें मिली हैं जिनसे सड़कें बाधित हो गयी हैं. रिपोर्टों के अनुसार कई स्थानों पर टेलीफोन लाइनें टूट गयीं और बिजली सेवा भी बाधित हुयी.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मिजोरम में भूस्‍खलन, मिजोरम में बाढ़, भूस्‍खलन में 5 की मौत, Mizoram Landslide, Mizoram Floods, Landslide Deaths, Landslide Deaths In Mizoram, Mizoram Landslide Deaths