विज्ञापन
This Article is From Dec 17, 2020

बिहार में 5 लाख रुपए कैश और फेक ID के साथ पकड़े गए 5 अफगानी नागरिक : पुलिस

बिहार के कटिहार में मंगलवार को पुलिस ने इन अफगानी नागरिकों को गिरफ्तार किया था. पहले उन्होंने खुद को कटिहार का ही बताया था लेकिन पुलिस की जांच में और भी कई दस्तावेज मिले हैं.

बिहार में 5 लाख रुपए कैश और फेक ID के साथ पकड़े गए 5 अफगानी नागरिक : पुलिस
बिहार के कटिहार से पांच अफगानी नागरिक गिरफ्तार. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
कटिहार:

बिहार के कटिहार जिला के नगर थाना अंतर्गत चौधरी मुहल्ला से पुलिस ने पांच अफगानों (Afghan Nationals) को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बुधवार को बताया कि मंगलवार को गिरफ्तार किए गए इन अफगानिस्तानी नागरिकों के पास से पुलिस ने पांच लाख रुपये से अधिक नकद राशि, राशि लेनदेन से संबंधित कागजात के अलावा कई अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं.

उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार इन विदेशी नागरिकों ने खुद को कटिहार का निवासी बताया था, लेकिन उनके आवास की तलाशी के दौरान वहां से उक्त दस्तावेज बरामद हुए. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों में से तीन के पास वैध पासपोर्ट हैं, जबकि दो के पास नहीं हैं.

वर्मन ने बताया कि इस मामले में पांचों विदेशी नागरिकों सहित कुल सात लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है. उन्होंने बताया कि नामजद आरोपियों में विदेशी नागरिकों मोहम्मद दाऊद उर्फ शेरगुल खान, कामरान उर्फ राजा खान, फजल मोहम्मद उर्फ समुद खान, ए. मोहम्मद राजा उर्फ राजा खान एवं गुलाम मोहम्मद और फरार इनके स्थानीय मकान मालिक मोनाजिर और एक अन्य व्यक्ति अलमर खान शामिल हैं.

वर्मन ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सभी का पैसे लेन-देन और और सूद पर राशि देने में संलिप्तता सामने आई है. सभी आरोपी के खिलाफ धन शोधन और विदेशी आव्रजन कानून के तहत कार्रवाई की जा रही है.

Video: बिहार के दरभंगा में ज्वेलरी शॉप से करोड़ों की लूट

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com