महाराष्ट्र में 24 घंटे में कोरोना से 850 मरीजों की मौत, 42,582 नए मामले

शहरवार बात करें तो राज्‍य में पिछले 24 घंटों में सबसे ज्‍यादा केस पुणे (8,928 केस, 56 मौतें) में दर्ज हुए. नासिक में 2781 केस दर्ज हुए जबकि संक्रमण के कारण 56 लोगों को जान गंवानी पड़ी.

महाराष्ट्र में 24 घंटे में कोरोना से 850 मरीजों की मौत, 42,582 नए मामले

महाराष्‍ट्र में गुरुवार को कोरोना के 42,582 नए मामले सामने आए (प्रतीकात्‍मक फोटो)

मुंंबई:

महाराष्‍ट्र में गुरुवार को भी कोरोनावायरस के 40 हजार से अधिक नए केस दर्ज किए गए. राज्‍य में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 42,582 नए मामले सामने आए हैं जबकि इस अवधि में 850 लोगों को कोरोना संक्रमण के कारण जान गंवानी पड़ी है.गौरतलब है कि राज्‍य में बुधवार को 46,781 नए केस सामने आए थे और 816 लोगों की मौत हुई थी.राजधानी मुंबई में केसों की संख्‍या आ रही लगातार कमी राहत पहुंचाने वाली खबर है. मुंबई में 24 घंटों में 1946 केस सामने आए जबकि 68 लोगों की मौत हुई.महाराष्‍ट्र में इस समय कोरोना मृत्‍यु दर 1.5% है जबकि पॉजिटिविटी रेट 17.36% है.

200 करोड़ से अधिक कोविड-19 डोज वर्ष 2021 के अंत तक होंगे उपलब्‍ध : सरकार

गुरुवार को दर्ज हुए 42,582 नए मामलों के बीच राहत की खबर यह रही कि बीते 24 घंटों में 54,535 रिकवर हुए. राज्‍य में कोरोना रिकवरी रेट 88.34% है. शहरवार बात करें तो राज्‍य में पिछले 24 घंटों में सबसे ज्‍यादा केस पुणे (8,928 केस, 56 मौतें) में दर्ज हुए. नासिक में 2781 केस दर्ज हुए जबकि संक्रमण के कारण 56 लोगों को जान गंवानी पड़ी. नागपुर में  2,235 नए केस आए जबकि 64 लोगों की मौत हुई.बीड में 1018 केस व 62 मौतें तथा  रत्‍नागिरी में 903 केस व 34 मौतें बीते 24 घंटों में दर्ज की गई हैं.

VIDEO : बिहार के किशनगंज में लॉकडाउन का उल्‍लंघन करने वालों को पुलिस ने दी 'अनोखी' सजा...

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

देश में भी कोरोना केसों की संख्‍या कुछ कम हुई है लेकिन अभी भी तीन लाख से अधिक केस देश में रोजाना दर्ज हो रहे हैं.पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना वायरस के 3,62,727 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि इस दौरान 4120 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही कुल सक्रिय मामलों की संख्या 3710525 हो गई है. पिछले 24 घंटे में 355181 लोग कोरोना वायरस से ठीक हुए हैं.