सरकार के चार साल पूरे होने पर पीएम मोदी ने ट्वीट किया. मोदी ने ट्वीट किया कि, '2014 में आज के ही दिन हमने भारत के बदलाव के सफर की शुरुआत की थी. पिछले चार साल में विकास जन आंदोलन बन गया है. देश का हर नागरिक इसमें अपनी हिस्सेदारी महसूस कर रहा है. सवा सौ करोड़ भारतीय भारत को नई ऊंचाइयों पर ले जा रहे हैं.'
मोदी सरकार के चार साल Updates:
- केंद्र में एनडीए सरकार के चार साल पूरे होने के मौके पर ओडिशा के कटक में शनिवार को पीएम मोदी ने एक रैली को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि 'भगवान जगन्नाथ की धरती पर आया हूं. यहां शुरू किया गया अभियान कभी विफल नहीं जाता है. आप लोगों का स्नेह, आपकी आकंक्षाएं ही मेरी ऊर्जा हैं. ऐसी गर्मी के बीच मैं आपकी आंखों में चमक देखता हूं, जो विश्वास देखता हूं उससे मेरा भी विश्वास भी बढ़ जाता है. अब भरोसा हो गया है कि हमारा देश बदल सकता है. कुशासन से सुशासन की ओर हमारा देश तेज गति से बढ़ रहा है.'- कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीत सरकार कृषि और विदेश नीति सहित कई मोर्चो पर विफल रही, लेकिन आत्मप्रचार बेहतरीन तरीके से किया. मोदी सरकार का चार वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर राहुल ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार का एक रिपोर्ट कार्ड ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने कहा है कि सरकार कृषि, विदेश नीति, तेल की कीमतों और रोजगार सृजन में विफल रही है.
- केंद्र में भाजपा नीत राजग सरकार के चार साल पूरे होने पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ओमान चांडी ने ईंधन की कीमतों में वृद्धि से लेकर लोकपाल विधेयक जैसे विभिन्न मुद्दों पर सवाल किए.
- केन्द्र की मोदी सरकार के चार साल पूरे होने के मौके पर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने शायराना अंदाज में मुबारकबाद दी और तंज भी कसा. अखिलेश ने ट्वीट किया, 'राजनीति में भ्रष्टाचार का खेल, बैंकिंग सिस्टम हुआ फ़ेल.' उन्होंने लिखा, 'पेट्रोल-डीज़ल के दाम उच्चतम, डॉलर के मुक़ाबले रुपया न्यूनतम. देश से घोटालेबाज़ फ़रार, विदेशों से दिखावे के क़रार.' अखिलेश ने कहा, 'महँगाई पर जीएसटी की मार. दलित, ग़रीब, महिला पर वार. किसान, बेरोज़गार, कारोबारी बेहाल, मुबारक हों ये चार साल.'
कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस-
- 1996 के बाद से, मोदी सरकार के पिछले चार साल के दौर में सबसे ज्यादा सैनिक और आम नागरिकों की जान गयी: गुलाम नबी आज़ाद
- राष्ट्रीय सुरक्षा ऐसा क्षेत्र है जिस पर प्रधानमंत्री ने चुनाव प्रचार के समय काफी सारी बातें की और उनको इसके नाम पर सबसे ज्यादा वोट भी मिले. लेकिन राष्ट्रीय सुरक्षा की रक्षा कर पाने में वो कामयाब नहीं रहे: गुलाम नबी आज़ाद
- बोलने की आज़ादी, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता नहीं है. मीडिया के लोग सुरक्षित नहीं हैं. मोदी राज में कोई भी सुरक्षित नहीं है: गुलाम नबी आज़ाद
- देश में करीब 6 लाख गांव हैं, यदि 18 हजार गांवों में मोदी जी ने बिजली पहुंचाई तो फिर 5 लाख 82 हजार गांवों में बिजली किसने पहुंचाई? झूठ बोलने की हदें पार कर चुके हैं मोदी जी : अशोक गहलोत
कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कहा कि चार साल में डर का माहौल पैदा हुआ. पीएम मोदी ने लोगों के साथ विश्वासघात किया है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री पद की गरिमा को गिराया है.
- उन्होंने कहा कि पीएम मोदी लोगों को गुमराह करते हैं. वे झूठ बोलते हैं. वे बिजली पहुंचाने के मामले में भी झूठ बोलते हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र में झूठ की सरकार है.
- मोदी सरकार के चार साल पर राहुल गांधी ने भी रिपोर्ट कार्ड पेश किया है.
कृषि - फेल
विदेश नीति- फेल
तेल की कीमत- फेल
रोजगार सृजन- फेल
स्लोगन सृजन- A+
सेल्फ प्रमोशन- A+
योगा- B-
अमित शाह की प्रेस कॉन्फ्रेंस-
- कांग्रेस के समय पीएम पद की गरिमा पाताल तक गिरी थी.
- विपक्ष का एजेंडा है मोदी जी और भाजपा को हटाओ लेकिन भारतीय जनता पार्टी का एजेंडा है देश से अव्यवस्था, भ्रष्टाचार और गरीबी को हटाकर स्थिरता और विकास प्रदान करना: अमित शाह
- हमने एक भी घोटाले के बिना लाखों-करोड़ के इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स को पूरा करने का काम किया है: अमित शाह
- हमने स्व-रोजगारी को बढ़ावा देकर करोड़ों लोगों को रोजगारी देने का काम किया है: अमित शाह
- मोदी सरकार ने 'सबका साथ - सबका विकास' के सूत्र को चरितार्थ करने का काम किया है: अमित शाह
- नरेंद्र मोदी सरकार ने परिवारवाद, तुष्टिकरण और जातिवाद की राजनीति को बदलकर पॉलिटिक्स ऑफ़ परफॉरमेंस को आगे बढ़ाने का काम किया है: अमित शाह
- भाजपा ने देश को सर्वाधिक काम करने वाला प्रधानमंत्री देने का काम किया है, ये हमारे लिए गौरव कि बात है: अमित शाह
- भाजपा को गौरव है कि मोदी जी के नेतृत्व में हमने भ्रष्टाचार विहीन, कड़े फैसले करने वाली और गरीब-गांव-किसानों के हितों को समझने वाली सरकार दी है: अमित शाह
- हमने भ्रष्टाचार विहिन सरकार दी है. हम अस्थिरता के युग को अंत किया. चार साल पहले हमें जनादेश दिया. सरकार के काम को जनता तक पहुंचाया: अमित शाह
- बसपा सुप्रीमो मायावती ने मोदी सरकार के चार साल को पूरी तरह से फेल बताया. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार सभी मोर्चों पर फेल साबित हुई है. पीएम मोदी अपने हर कदम को ऐसे बताते हैं, जैसे उन्होंने कुछ ऐतिहासिक किया है. यही वजह है कि पेट्रोल के दाम उनके कार्यकाल में सबसे ऊंचे स्तर पर है.
कांग्रेस के नेता मनीष तिवारी ने मोदी सरकार के चार साल के अवसर पर कहा कि पिछले चार साल का यही सार है कि 'मेरा भाषण ही मेरा प्रशासन है', और सभी मापदंडों पर मोदी सरकार पूरी तरह से फेल ही साबित हुई है.This government has failed on all fronts. PM Narendra Modi terms everything he does as historic, I think that is why fuel prices are at a historic high during his government: BSP Chief Mayawati on 4 years of Modi govt pic.twitter.com/HrhdF8q4II
— ANI UP (@ANINewsUP) May 26, 2018
योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी और उनके सभी कैबिनेट को मोदी सरकार के सफल चार साल के लिए बधाई दी. सीएम योगी ने कहा कि मेरा मानना है कि पीएम मोदी के मार्गदर्शन में भारत दुनिया में सुपर पावर के रूप में उभरेगा. कांग्रेस को 2019 में भी एक और हार के लिए तैयार रहना चाहिए.The essence of the last 4 years is 'mera bhashan hi mera prashasan hai,' 'only my rhetoric is my governance' & on all parameters the Narendra Modi govt has been an absolute catastrophe: Manish Tewari, Congress on 4 years of Modi govt pic.twitter.com/Gj1evkhhQC
— ANI (@ANI) May 26, 2018
बता दें कि आज पीएम मोदी ओडिशा के कटक में एक जनसभा को संबोधित करने वाले हैं, वहीं बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह प्रेस वार्ता करेंगे. साथ ही कांग्रेस पूरे देश में विश्वासघात दिवस मना रही है.I congratulate the Prime Minister & his entire cabinet for successful four years in the central government. I have faith that India will emerge as a super power in the world under PM's guidance.Congress must be prepared for another defeat in 2019: Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath pic.twitter.com/fk9SGfarnP
— ANI UP (@ANINewsUP) May 26, 2018
VIDEO: सिटी सेंटर: सोशल मीडिया पर सरकार की नजर, बिजली के बिल से दिल्ली वाले परेशान
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं