विज्ञापन
This Article is From Mar 15, 2016

आंध्र प्रदेश में पेड़ से टकराकर बस पलटी, चार मेडिकल छात्रों की मौत, 30 घायल

आंध्र प्रदेश में पेड़ से टकराकर बस पलटी, चार मेडिकल छात्रों की मौत, 30 घायल
हादसे में मारे गए चारों छात्र उस्मानिया मेडिकल कॉलेज के थे।
हैदराबाद: आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा के प्रमुख हाईवे पर एक बस पेड़ से टकराने के बाद पलट गई। हादसे में हैदराबाद के चार मेडिकल स्टूडेंट्स की मौत हो गई जबकि 30 अन्य घायल हो गए।

नशे में था ड्राइवर, तेज स्पीड में चला रहा था बस
इस दुर्घटना में प्राइवेट बस का ड्राइवर भी मारा गया। घटना सोमवार देर रात हुई। पुलिस के मुताबिक ड्राइवर नशे में था और काफी तेज  स्पीड में बस चला रहा था। उस्मानिया मेडिकल कॉलेज के छात्र एक  स्पोर्टस टूर्नामेंट में भाग लेकर हैदराबाद लौट रहे थे,  इसी दौरान यह हादसा हुआ।
 

इस दुर्घटना में बचे लोगों के अनुसार, उन्‍होंने जब ड्राइवर से बस की गति कम करने को कहा था लेकिन नशे में उसने बहस शुरू कर दी। घायल छात्रों को विजयवाड़ा के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है इनमें से कुछ की हालत नाजुक है। तेलंगाना के सीएम के. चंद्रशेखर राव ने घायल छात्रों को हरसंभव बेहतर इलाज मुहैया कराने और जरूरत पड़ने पर उन्‍हें हैदराबाद शिफ्ट करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com