फाइल फोटो
नई दिल्ली:
दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में पिछले महीने स्वाइन फ्लू से एक महिला सहित तीन व्यक्तियों की मौत हो गई जबकि एच1एन1 से यहां के एम्स में एक व्यक्ति की मौत हो गई. अधिकारियों ने बताया कि आरएमएल अस्पताल में मृतकों की पहचान दिल्ली की जैबुन निशा (45) और उत्तर प्रदेश के नवीन (25) और बिहार के प्रमोद (39) के तौर पर हुई है. अस्पताल के एक अधिकारी ने अपना नाम गुप्त रखने की शर्त पर कहा कि तीनों को स्वाइन फ्लू के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसके अलावा फरीदाबाद निवासी एक व्यक्ति की स्वाइन फ्लू से गत महीने एम्स में मौत हो गई. एम्स निदेशक रणदीन गुलेरिया ने कहा कि मरीज की मौत रेसपीरेटरी वार्ड में हुई जहां उसका स्वाइल फ्लू का इलाज चल रहा था.
यह भी पढ़ें : चंडीगढ़ में एक की मौत, नोएडा में 8 मरीजों की पुष्टि
इसके अलावा राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में स्वाइन फ्लू के 8 मरीजों की पुष्टि होने के साथ ही स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. स्वाइन फ्लू से चंडीगढ़ के एक अस्पताल में 56 वर्षीय एक बुजुर्ग की मौत हो गई. स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि मृत व्यक्ति को मधुमेह और उच्च रक्तचाप भी था.
Video : इस राज्य में स्वाइन फ्लू से अब तक 100 से ज्यादा मौतें
इनपुट : भाषा
यह भी पढ़ें : चंडीगढ़ में एक की मौत, नोएडा में 8 मरीजों की पुष्टि
इसके अलावा राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में स्वाइन फ्लू के 8 मरीजों की पुष्टि होने के साथ ही स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. स्वाइन फ्लू से चंडीगढ़ के एक अस्पताल में 56 वर्षीय एक बुजुर्ग की मौत हो गई. स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि मृत व्यक्ति को मधुमेह और उच्च रक्तचाप भी था.
Video : इस राज्य में स्वाइन फ्लू से अब तक 100 से ज्यादा मौतें
इनपुट : भाषा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं