
सभी मजदूर पैदल अपने घर जा रहे थे.
मुंबई:
मुंबई से सटे विरार में मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर एक सड़क दुर्घटना में 4 मजदूरों की मौत और तीन गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. मिली जानकारी के मुताबिक ये 7 मजदूर पैदल अपने घरों की ओर जा रहे थे. तभी भारोल गांव के पास तेजी से आ रहे आयरस टेंपो ने इन्हें कुचल दिया. बताया जा रहा है कि इन सभी को पहले गुजरात बॉर्डर पार करने से रोक कर वापस भेज दिया गया था. इन्होंने फिर से सुबह पैदल चलना शुरू कर दिया.
पालघर के एस पी गौरव सिंह के मुताबिक टेंपो चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसमें मेडिकल से जुड़ा समान भरा हुआ था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं