विज्ञापन
This Article is From Jun 16, 2015

दिल्ली के नामी स्कूलों में गरीब तबके से 250 फर्जी एडमिशन, 4 गिरफ्तार

दिल्ली के नामी स्कूलों में गरीब तबके से 250 फर्जी एडमिशन, 4 गिरफ्तार
नई दिल्‍ली: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 4 लोगों को गिरफ्तार कर दिल्ली के नामी स्कूलों में गरीब बच्चों के कोटे में फर्जी तरीके से दाखिला कराने वाले रैकेट का भांडाफोड़ किया है।

गि‍रफ्तार लोगों में मुकेश शर्मा, सुदामा, अनिल और धर्म सिंह हैं पुलिस के मुताबिक इस गिरोह ने पितमपुरा के बाल भारती पब्लिक स्कूल के ईडब्लूएस कोटे में 55 फर्जी दाखिले कराए, इस गिरोह का सरगना मुकेश शर्मा है। पुलिस के मुताबिक पूरी दिल्ली में ऐसे 8-10 मॉड्यूल और शामिल हैं जिनकी गिरफ्तारी बाकी है।

इस गिरोह से जुड़े लोगों ने पिछले 2 सालों में 250 से ज्यादा फर्जी दाखिले कराए और एक दाखिले के लिए 3-5 लाख रुपये लिए गये। इसके लिए  एसडीएम से आय प्रमाणपत्र और निवास प्रमाणपत्र बनवाए गए।

पुलिस ने खुफिया जानकारी के बाद 12 से ज्यादा नामी स्कूलों के दस्तावेजों की जांच की, तो बड़े पैमाने पर फर्जी दस्तावेज बरामद हुए। सारे निजी स्कूलों में कमजोर तबके के लिए 25 फीसदी कोटा होता है और सालाना एक लाख से कम आय वाले लोग ही ईडब्लूएस कैटेगरी में दाखला करा सकते हैं।

अब सवाल उन बच्चों के भविष्य का है जिनके मां-बाप इस फर्जीवाड़े में शामिल रहे हैं, पुलिस का कहना है कि चार्जशीट दाखिल करते वक्त ऐसे मां-बाप पर भा शिकंजा कसा जायेगा। जांच में पता चला कि जिन बच्चों को गरीब बताकर दाखिला मिला उनमें से कुछ तो जगुआर और मर्सडीज सरीखी गाड़ियों में स्कूल आते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नर्सरी एडमिशन, फर्जी एडमिशन, दिल्‍ली पुलिस, फर्जी एडमिशन रैकेट, Fake Admissions Racket, Delhi Police, Fake Nursery Admissions Racket, Economic Weaker Sections Quota
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com