विज्ञापन
This Article is From Dec 27, 2016

तमिलनाडु में 2,000 के नोटों में 36 लाख रुपया जब्त

तमिलनाडु में 2,000 के नोटों में 36 लाख रुपया जब्त
कोयंबतूर: तिरुपुर जिले के नजदीक आज तड़के एक कार से 2,000 रुपये के नोट वाले 36 लाख रुपये की बेहिसाब नकदी बरामद की और इस सिलसिले में पांच लोगों को हिरासत में लिया गया.

पुलिस ने बताया कि एक नियमित वाहन जांच के दौरान एक जांच चौकी पर बिना रुके एक कार तेज रफ्तार में भाग निकली, लेकिन पुलिस ने उनका पीछा किया और तिरूपुर से करीब 10 किलोमीटर दूर पेरूमनल्लूर में इसे रोक लिया.

पुलिस ने वाहन की तलाशी ली और वाहन से 2,000 रुपये के नोट वाले 36 लाख रुपये बरामद किए गए. उन्होंने बताया कि पूछताछ के लिए पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
तमिलनाडु, 36 लाख बरामद, Tamilnadu, 36 Lakh Seized