दिल्ली में 1,11,395 लोगों को लगी वैक्सीन, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 35 नए केस

पिछले 24 घंटे में 54,268 लोगों की कोरोना जांच हुई है, जिनमें मात्र 0.06 लोग ही पॉजिटिव पाए गए. वहीं पिछले 24 घंटे में 1,11,395 लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है.

दिल्ली में 1,11,395 लोगों को लगी वैक्सीन, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 35 नए केस

दिल्ली में वैक्सीनेशन का काम तेजी पर

नई दिल्ली:

दिल्ली में कोरोना का ग्राफ फिर से बढ़ने लगा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 35 नए केस आए हैं. इसके साथ ही अब एक्टिव केस 311 हो गए हैं. अबतक कोरोना संक्रमण से कुल मौतों की संख्या 25, 095 पर पहुंच गई है. वहीं 20 नए लोगों की स्वस्थ होने की सूचना है.

कोरोनावायरस अपडेट : भारत में पिछले 24 घंटे में 9,119 नए COVID-19 केस, कल से 1.76 फीसदी कम

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

पिछले 24 घंटे में 54,268 लोगों की कोरोना जांच हुई है, जिनमें मात्र 0.06 लोग ही पॉजिटिव पाए गए. वहीं पिछले 24 घंटे में 1,11,395 लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है. इसके साथ ही दिल्ली में अब तक 2,20,63,463 लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है.