गुरुग्राम में शुक्रवार को स्कार्पियों में सवार होकर आए बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग करके एक युवक की हत्या कर दी. मृतक विकास दुरेजा उर्फ विक्की ज्योति पार्क का रहने वाला था. प्रत्यक्षदर्शियो के अनुसार, हमलावर स्कार्पियों पर सवार होकर आए थे और उन्होंने करीब 30 राउंड फायरिंग की. दिनदहाड़े क्षेत्र में गोलीबारी की आवाज सुनकर लोग दहशत में आ गए. पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुरुग्राम के फ़िरोज़ गांधी कॉलोनी में बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया.कॉलोनी में क्रेटा कार पर सवार युवक पर स्कॉर्पियो पर सवार होकर आए हमलावरों ने अंधाधुंध गोलियां चलाकर मौत के घाट उतार दिया.
@ndtvindia @gurgaonpolice
— Mukesh singh sengar मुकेश सिंह सेंगर (@mukeshmukeshs) May 29, 2020
लॉकडाउन की सख्ती के बीच गुरुग्राम में क्रेटा कार में सवार विकास दुरेजा उर्फ विक्की पर स्कोर्पियो सवार बदमाशों ने करीब 30 राउंड फायरिंग की ,मौके पर मौत,हमलावर फरार,गैंगवार का शक pic.twitter.com/qbBStdHwMw
मृतक की पहचान 31 साल के विकास दुरेजा उर्फ विक्की के रूप में हुई, मौके पर ही उसकी मौत हो गई. कोरोना वायरस के कारण जारी लॉकडाउन के दौरान सुरक्षा के सख्त इंतजाम के बावजूद बदमाश वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. मृतक की गाड़ी पर भी गोलियों के कई निशान मिले, पुलिस ने भी मौके से गोलियों के करीब 28 खोल बरामद किए हैं. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के जरिये दोषियों का पता लगाने की कोशिश कर रही है. वारदात को योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया गया. गुरुग्राम पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है. एसीपी पुलिस (क्राइम) प्रीतपाल सिंह ने बताया कि गैंगवॉर एंगल से भी मामले की जांच की जा रही है. फिल्मी स्टाइल में वारदात को अंजाम दिया गया.