विज्ञापन
This Article is From Sep 12, 2016

बिहार बाढ़ : कोसी सहित तीन नदियां अब भी खतरे के निशान से ऊपर

बिहार बाढ़ : कोसी सहित तीन नदियां अब भी खतरे के निशान से ऊपर
कोसी नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 60 सेमी ऊपर है
पटना: बिहार में तीन नदियां पुनपुन, कमला बालान और कोसी नदी सोमवार को भी खतरे के निशान से ऊपर बहती रहीं. केंद्रीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के मुताबिक राज्य के सभी तटबंध सुरक्षित हैं.

केन्द्रीय जल आयोग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक पुनपुन नदी, कमला बालान और कोसी नदी को छोड़कर बिहार से गुजरने वाली गंगा नदी सहित अन्य नदियां यथा बूढी गंडक, बागमति नदी और महानंदा नदी खतरे के निशान से नीचे बह रही हैं.

पुनपुन नदी का जलस्तर सोमवार सुबह 6 बजे श्रीपालपुर में 257 सेमी, कोसी नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 60 सेमी और कमला बालान नदी का जलस्तर झांझारपुर में खतरे के निशान से 73 सेमी ऊपर था.

मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार सुबह तक बिहार की सभी नदियों के जलग्रहण क्षेत्रों में हल्की एवं कहीं-कहीं साधारण बारिश होने की संभावना है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
पश्चिम बंगाल: सरकारी मेडिकल कॉलेज ने 40 विद्यार्थियों को ‘निष्कासित’ किया
बिहार बाढ़ : कोसी सहित तीन नदियां अब भी खतरे के निशान से ऊपर
श्रीनगर में PM मोदी की मेगा रैली, अनुच्‍छेद 370 हटने के बाद BJP की कश्मीर में पैठ बनाने की कोशिश
Next Article
श्रीनगर में PM मोदी की मेगा रैली, अनुच्‍छेद 370 हटने के बाद BJP की कश्मीर में पैठ बनाने की कोशिश
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com