उधगमंडलम:
पूर्व दूरसंचार मंत्री अरूण शौरी ने सोमवार को कहा कि वह 2जी स्पैक्ट्रम मुद्दे पर किसी भी जांच को तैयार हैं। शौरी ने सीबीआई के उस बयान पर यह बात कही जिसमें कहा गया है कि 2जी स्पैक्ट्रम में तीसरे अभियोग पत्र तैयार करने पर उनसे पूछताछ की जाएगी। शौरी ने इस पर कहा कि वे जांच के लिए तैयार हैं। लेकिन उन्होंने पूर्व मंत्री दयानिधि मारन के बारे में सीबीआई की इस टिप्पणी पर पूछे गए सवाल पर कोई टिप्पणी नहीं की कि उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं