विज्ञापन
This Article is From Feb 25, 2011

2जी : चंदौलिया, बलवा की जमानत याचिका खारिज

नई दिल्ली: दिल्ली की एक अदालत ने शुक्रवार को 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाले के आरोपी आरके चंदौलिया और शाहिद उस्मान बलवा की जमानत याचिका खारिज कर दी। ज्ञात हो कि चंदौलिया एवं बलवा को पूर्व दूरसंचार मंत्री ए. राजा के साथ ही गिरफ्तार किया गया था। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के विशेष न्यायाधीश ओपी सैनी ने दोनों की जमानत याचिका यह कहते हुए खारिज कर दी कि जांच अभी प्रारम्भिक अवस्था में है और इनका अपराध गंभीर प्रकृति का है। दोनों की जमानत याचिका सोमवार को दायर की गई थी। चंदौलिया राजा के निजी सचिव हैं और बलवा निजी कम्पनी डीबी रियल्टी के प्रबंध निदेशक हैं। अदालत ने राजा और पूर्व दूसरंचार सचिव सिद्धार्थ बेहुरा को तीन मार्च तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा है। बलवा को आठ फरवरी को मुम्बई से ट्रांजिट रिमांड पर दिल्ली लाया गया था। इस मामले में गिरफ्तार होने वाले वह चौथे आरोपी हैं। जांच एजेंसी के अनुसार बाजार दर से कम मूल्य पर स्पेक्ट्रम के आवंटन से राजकोष को 22,000 करोड़ रुपये के राजस्व का नुकसान हुआ। देश के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक ने इस घोटाले से 1.76 लाख करोड़ रुपये की क्षति होना का अनुमान लगाया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
2जी, चंदौलिया, बलवा, जमानत, याचिका
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com