विज्ञापन
This Article is From Dec 10, 2016

जयललिता के निधन का लगा सदमा, अन्नाद्रमुक का दावा-तमिलनाडु में अब तक 280 लोगों की मौत हुई

जयललिता के निधन का लगा सदमा, अन्नाद्रमुक का दावा-तमिलनाडु में अब तक 280 लोगों की मौत हुई
जयललिता (फाइल फोटो)
चेन्नई: सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक ने आज पार्टी प्रमुख एवं तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता के निधन के बाद सदमे से मरे 203 लोगों की सूची जारी की है. इसके साथ ही मृतकों का यह आकंड़ा 280 पर पहुंच गया है.

पार्टी मुख्यालय ने एक सूची जारी की जिसमें राज्य के विभिन्न इलाकों में सदमे से मरे 203 लोगों के नाम हैं. पार्टी ने उनकी मौत पर शौक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिवार वालों को तीन लाख रुपये देने की घोषणा भी है.

हालांकि पहले पार्टी ने कहा था कि जयललिता के निधन के बाद सदमा लगने से 77 लोगों की मौत हुई है. वहीं मृतकों के परिवार वालों को समान राहत राशि देने का ऐलान भी किया गया था. जयललिता के निधन के बाद सदमे से मरने वाले लोगों की संख्या अब 280 हो गई है.

इस साल 22 सितंबर से अस्पताल में भर्ती जयललिता को 4 दिसंबर को दिल का दौरा पड़ा था जिसके अगले दिन ही 68 वर्षीय मुख्यमंत्री की मौत हो गई थी.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अन्नाद्रमुक, जयललिता, तमिलनाडु, Jayalalithaa, Tamilnadu