विज्ञापन
This Article is From Feb 15, 2013

उप्र में 26 आईएएस अधिकारियों के तबादले

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारियों का तबादला कर दिया।

राज्य सरकार की तरफ  से शुक्रवार शाम एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इस फैसले की जानकारी दी गई। इस फेरबदल में गाजीपुर, अम्बेडकरनगर, कौशांम्बी, हाथरस जिलों के जिलाधिकारी बदले गए हैं।

इस फेरबदल में सात प्रतीक्षारत चल रहे आईएएस अधिकारियों को नई तैनाती दी गई तो दो को प्रतीक्षारत कर दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले बीते सप्ताह राज्य सरकार द्वारा 60 आईएएस अधिकारियों का स्थानांतरण किया जा चुका है।

सूबे की नौकरशाही से कई मौकों पर सार्वजनिक रूप से नाराजगी जता चुके समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव द्वारा पिछले दिनों बड़े प्रशासनिक फेरदबल के संकेत दिए गए थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आईएएस, अधिकारियों के तबादले, IAS, Transfer