राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में लगातार हल्की बढ़त दिखाई दे रही है. शुक्रवार को पिछले 24 घंटे में कुल 256 नए मामले सामने आए.हालांकि इस दौरान सिर्फ एक मौत दर्ज की गई.
पिछले 24 घंटों में 256 नए संक्रमण के मामलों के साथ 1 मरीज की मौत भी दर्ज की गई. दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट मैं भी हल्का इजाफा दर्ज किया गया. जबकि रिकवरी रेट 98.1% हो गया है. एक्टिव मरीज़ 1231 हैं, जो कुल मामलों का 0.19% ही हैं. दिल्ली में कोरोना डेथ रेट 1.71% है.
पॉजिटिविटी रेट यानी कुल जांच के मुकाबले संक्रमित पाए गए मरीजों की दर 0.41% रही है. दिल्ली सरकार के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 256 नए मामले मिले. इससे अब तक कुल कोरोना के मामले 6,38,849 हो गए हैं. पिछले 24 घंटे में 193 मरीज ठीक हुए. अब तक कुल मरीज 6,26,712 ठीक हुए. पिछले 24 घंटे में एक मौत हुई. अब तक कुल 10906 मौतें राजधानी दिल्ली में हुई हैं.पिछले 24 घंटों में 62,768 टेस्ट हुए और कुल जांच की संख्या 1,22,55,443 तक पहुंच गई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं