पहली बार जारी होगा दो हजार रुपये का नोट, इसके खास डिजाइन पर एक नजर...

पहली बार जारी होगा दो हजार रुपये का नोट, इसके खास डिजाइन पर एक नजर...

नई दिल्‍ली:

पीएम नरेंद्र मोदी की नोट संबंधी घोषणा के बाद रिजर्व बैंक दो हजार रुपये का नोट जारी करने जा रहा है. यह संभवतया आजाद भारत के इतिहास में पहली बार होगा जब 1000 रुपये से अधिक राशि का कोई नोट जारी किया जा रहा है.

इस 2000 रुपये के महात्‍मा गांधी सीरीज के नए नोट के पिछले हिस्‍से में मंगलयान का चित्र है. उल्‍लेखनीय है कि दो साल पहले देश ने पहली बार मंगल ग्रह पर मंगलयान को सफलतापूर्वक भेजा. इस नोट का बेस कलर मेंजेटा है. नए नोट का साइज 66 मिमीx166 मिमी है. 

इस संबंध में भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर उर्जित पटेल ने मंगलवार को कहा कि 10 नवंबर से 500 रुपये और 2000 रुपये के नए नोट जारी किए जाएंगे. वित्त सचिव शक्तिकांत दास ने नए नोट की घोषणा करते हुए कहा, "आरबीआई 10 नवंबर से नए नोट जारी करेगी."

पटेल और दास ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन के बाद मीडिया को संबोधित किया. मोदी ने अपने संबोधन में घोषणा करते हुए कहा कि आधी रात से 500 रुपये और 1000 रुपये के नोट अवैध हो जाएंगे, और ये सिर्फ कागज के टुकड़े रह जाएंगे.

दास ने कहा, "जो लोग नकदी बदलने के लिए आएंगे, बैंक उनके रिकॉर्ड रखेंगे."
(एजेंसी आईएनएस से भी इनपुट)

 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com