
प्रतीकात्मक फोटो
बलिया:
यूपी बोर्ड की परीक्षा में नकल माफिया ने परीक्षा को मजाक बनाकर रख दिया है। इंटर की परीक्षा में जमकर नकल हुई। यहां 20 छात्र मिलकर 250 कापियां लिखने में व्यस्त पाए गए।
नौ गिरफ्तार, 11 लड़के फरार
बलिया के नगरा स्थित मोहम्मद शाहबान मेमोरियल मुस्लिम इंटर कालेज परीक्षा केंद्र पर अलग कमरे में कापियां लिखी जा रही थीं। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने 250 कापियां बरामद कीं। यहां नौ लड़कों को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि 11 लड़के फरार हो गए।
नकल होने की सूचना किसी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ राकेश सिंह को दी। वह फौरन वहां पहुंचे। परीक्षा केंद्र का हाल देखकर वह अवाक रह गए। उन्होंने देखा कि 20 छात्रों द्वारा लगभग 250 कापियां लिखी जा रही थीं। इन कापियों को समेटते हुए बीएसए ने सभी को पकड़ने का आदेश दिया।
नकल करने वाले रेस्टीकेट
मौका देखते ही 11 युवक भाग खड़े हुए, जबकि नौ को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कापियों को सील कर केंद्र व्यवस्थापक को सौंप दिया तथा प्राथमिक दर्ज कराने की तहरीर स्थानीय थाने को दी। इसके अलावा बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ सिंह ने 11 परीक्षार्थियों को नकल करते हुए पकड़ा है। सभी को रेस्टीकेट कर दिया गया।
नौ गिरफ्तार, 11 लड़के फरार
बलिया के नगरा स्थित मोहम्मद शाहबान मेमोरियल मुस्लिम इंटर कालेज परीक्षा केंद्र पर अलग कमरे में कापियां लिखी जा रही थीं। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने 250 कापियां बरामद कीं। यहां नौ लड़कों को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि 11 लड़के फरार हो गए।
नकल होने की सूचना किसी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ राकेश सिंह को दी। वह फौरन वहां पहुंचे। परीक्षा केंद्र का हाल देखकर वह अवाक रह गए। उन्होंने देखा कि 20 छात्रों द्वारा लगभग 250 कापियां लिखी जा रही थीं। इन कापियों को समेटते हुए बीएसए ने सभी को पकड़ने का आदेश दिया।
नकल करने वाले रेस्टीकेट
मौका देखते ही 11 युवक भाग खड़े हुए, जबकि नौ को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कापियों को सील कर केंद्र व्यवस्थापक को सौंप दिया तथा प्राथमिक दर्ज कराने की तहरीर स्थानीय थाने को दी। इसके अलावा बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ सिंह ने 11 परीक्षार्थियों को नकल करते हुए पकड़ा है। सभी को रेस्टीकेट कर दिया गया।